मुख्यमंत्री योगी ने अयोध्या पुलिस को दी बड़ी सौगात, 13-13 मंजिल की दो इमारतों का किया लोकार्पण
अयोध्या। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज पुलिस विभाग को बड़ी सौगात दी है, अयोध्या के रिजर्व पुलिस लाइन में बने 13-13 मंजिल की दो इमारतों का लोकार्पण किया है। बता दें कि अयोध्या के रिजर्व पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों के रहने के लिए जी प्लस 12 के दो बिल्डिंग बनाए गए हैं जिसका आज मुख्यमंत्री योगी ने लोकार्पण किया है।
इन दोनों बिल्डिंग 23 करोड़ 39 लाख 26 हजार रुपए की लागत से बनाई गई है और इसका निर्माण राजकीय निर्माण निगम ने लगभग 2 साल में पूरा किया है, सीएम योगी ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश की सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों के रहने के लिए आवासीय सुविधा दी गई है सिर्फ पुलिस लाइन में ही नहीं थाने स्तर पर भी आवासीय सुविधा जल्द ही दी जाएगी।
प्रदेश के सभी थानों में आवासीय बिल्डिंग बनाने का काम किया जाएगा, दरअसल अयोध्या के रिजर्व पुलिस लाइन में 13 मंजिल की दो बिल्डिंग बनाई गई है जो अयोध्या जनपद की सबसे ऊंची बिल्डिंग मानी जा रही है, इस बिल्डिंग में पुलिसकर्मी अपने परिवार के साथ रह सकेंगे।
यह भी पढ़ें:-नोएडा जिला अस्पताल के तीन चिकित्सकों को नोटिस जारी, जानें क्या है मामला