अदालतों में कड़ी पैरवी कर टॉप टेन अपराधियों को दिलाई जाए सजा: संजय प्रसाद

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

लखनऊ। प्रदेश के अलग-अलग जनपदों में चिन्हित टॉप 10 अपराधियों को सजा दिलाने के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को न्यायालय में कड़ी पैरवी करनी होगी। इस संबंध में प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने आदेश जारी कर दिए हैं। इसके अलावा टॉप टेन अपराधियों की सूची प्रत्येक जिले से तलब की गई है। प्रमुख सचिव ने अपने आदेश में कहा कि सभी जिलों के एसपी और एसएसपी सभी थाना प्रभारी को निर्देश जारी करें ताकि क्षेत्र की कानून व्यवस्था दुरुस्त रखें। 

प्रमुख सविच ने कहा कि अधिकारी इस बात का ध्यान रखें की टॉप टेन अपराधी के मामले में कोर्ट में सख्ती से पैरवीकरण करें और सभी तथ्य रखें ताकि जल्द से जल्द अपराधियों को सजा मिले। संजय प्रसाद ने कहा कि शासन के आदेशों का कड़ाई से पालन किया जाये। 

बता दें कि प्रमुख सचिव की समीक्षा में 46 जिलों की स्थिति संतोषजनक नहीं पाई गई। प्रमुख सचिव ने पाया कि दोष सिद्धि अभियान में रुचि नहीं ली जा रही है और न ही लोगों की शिकायत का संज्ञान लिया जा रहा है। प्रमुख सचिव ने आईजीआरएस में आने वाली शिकायतों का भी निस्तारण करने का निर्देश दिया है।

यह भी पढ़ें: रायबरेली में 184 आंगनबाड़ी केंद्रों के भवन का हुआ शिलान्यास, हॉट कुक्ड मील योजना के तहत बच्चों को परोसा गया गर्म भोजन

संबंधित समाचार