बरेली: पोस्टमास्टर की जेब काटने की तीन महीने बाद दर्ज की रिपोर्ट
ऑटो में धक्कामुक्की कर जेब काटकर निकाले थे 52 हजार रुपये
बरेली, अमृत विचार : बारादरी क्षेत्र में तीन महीने पहले ऑटो में दो लोगों ने धक्कामुक्की कर पोस्टमास्टर की जेब काटकर 52 हजार रुपये निकाल लिए थे। ऑटो से कूदकर जेबकतरे बाइक पर सवार होकर भाग गए थे। इस मामले में पुलिस ने अब रिपोर्ट दर्ज की है।भुता क्षेत्र के विलासनगर निवासी बलवीर सिंह ने बताया कि वह गांव में पोस्टमास्टर हैं।
उन्होंने 24 अगस्त की सुबह बड़ौदा ग्रामीण बैंक भुता से 50 हजार रुपये निकाले। दो हजार रुपये उनके पास पहले से थे। 52 हजार रुपये अपने बेटे कुलदीप के खाते में जमा कराने के लिए वह गए थे। बैंक में ग्रीन कार्ड के बिना रुपये जमा करने से मना कर दिया गया। वह डाकखाने से संबंधित एक दिवसीय विभागीय प्रशिक्षण के लिए प्रधान डाकघर गए।
प्रशिक्षण के बाद शाम 5 बजे अपने साथी पोस्ट मास्टर सुरेन्द्रपाल गंगवार के साथ वापस भुता जाने के लिए सेटेलाइट बस स्टैंड से ऑटो में जा रहे थे। ऑटो में उनके पास दो व्यक्ति आकर बैठ गए। वह रास्ते में धक्कामुक्की करने लगे।
इस बीच एक जेब कतरे ने उनकी जेब काटकर 52 हजार रुपये निकाल लिए। आगे रास्ते में ऑटो के रुकते ही दोनों व्यक्ति पहले से खड़ी दो बाइक पर बैठकर फरार हो गए। ऑटो का किराया देने के लिए जब उन्होंने जेब में हाथ डाला तो उन्हें चोरी का पता चला।
ये भी पढ़ें - बरेली: ढाई किलो अफीम के साथ तस्कर गिरफ्तार
