Route Diversion In Kanpur: कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर रहेगा डायवर्जन, पुलिस ने वाहनों के पार्किंग की ये व्यवस्था की
कानपुर में कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर रहेगा डायवर्जन।
कानपुर में कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर डायवर्जन रहेगा। पुलिस ने वाहनों के पार्किंग की भी व्यवस्था की।
कानपुर, अमृत विचार। कार्तिक पूर्णिमा के स्नान को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्जन के साथ साथ पार्किंग की भी व्यवस्था की है। पुलिस के अनुसार यह डायवर्जन 26 नवंबर को शाम छह बजे से 27 नवंबर को स्नान समाप्ति तक लागू रहेगा। शहरवासियों से अपील की गई है कि निर्धारित रूटों से ही गुजरें।
यहां किया गया डायवर्जन
-उन्नाव सीमा से परियर पुल होते हुए मध्यम व भारी वाहन जिन्हें चौबेपुर की ओर जाना है, परियर पुल होते हुए बिठूर शनिदेव चौराहा की ओर नहीं आ सकेंगे। ऐसे वाहन गंगाबैराज से मंधना होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।
-चौबेपुर से भारी और हल्के वाहन शनिदेव चौराहा बिठूर की ओर नहीं आ सकेंगे। ऐसे वाहन मंधना गंगाबैराज होते हुए गन्तव्य को जा सकेंगे।
-मंधना चौराहे की ओर से आने वाले वाहन ब्लूवर्ल्ड तिराहे से चुंगी चौराहा बिठूर की ओर नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन यशकोठारी चौराहा से गंगाबैराज होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।
- यश कोठारी चौराहे से चार पहिया अथवा अन्य बड़े सवारी वाहन बिठूर की ओर नहीं जा सकेंगे, ऐसे वाहन ब्लूवर्ल्ड तिराहे से बिठूर की ओर जा सकेंगे।
-गंगा बैराज से भारी व मध्यम वाहन अटल घाट कर्बला की ओर नहीं जा सकेंगे, ऐसे वाहन यश कोठारी चौराहा होते हुए कल्याणपुर से अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।
-मैनावती मार्ग व कम्पनीबाग की ओर से भारी व मध्यम वाहन कर्बला गंगाबैराज की ओर नहीं जा सकेंगे, ऐसे वाहन जीटी रोड होते हुए रामादेवी अथवा कल्याणपुर की ओर से अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे।
- कम्पनीबाग चौराहा से वीआईपी रोड होते हुए बीमा चौराहा व जाजमऊ तक कोई भी भारी व मध्यम वाहन नहीं जा सकेंगे, ऐसे वाहन जीटी रोड होते हुए रामादेवी व कल्याणपुर होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेंगे ।
- बीमा चौराहा से सिद्धनाथ घाट की ओर कोई भारी और मध्यम वाहन नहीं जा सकेंगे।
-फूलबाग चौराहा की ओर से आने वाले चार पहिया वाहन मेघदूत तिराहे से दाहिने मुड़कर सरसैय्याघाट चौराहा की ओर नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन बड़ा चौराहा होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।
यहां पर की गई पार्किंग
-उन्नाव सीमा परियार पुल की ओर से आने वाले वाहन ध्रुव टीला मार्ग पर बाएं किनारे अपने वाहनों को पार्क करेंगे।
-चौबेपुर की ओर से आने वाले वाहन शनिदेव चौराहे से पूर्व निर्धारित बस पार्किंग व कार पार्किंग में अपने वाहनों को पार्क करेंगे।
-ब्लूवर्ल्ड तिराहा से बिठूर की ओर आने वाले वाहन चुंगी चौराहे से पहले पूर्व निर्धारित मां पीताम्बरा मन्दिर के सामने बस पार्किंग व बैरियर स्थल के बगल में फॉर्म हाउस के अन्दर वाहनों को खड़ा करेंगे ।
- परमटघाट पर कम्पनीबाग, रावतपुर इत्यादि मार्गों से आने वाले श्रद्धालु अपने वाहनों को वक्कल पार्किंग में पार्क करेंगे।
-फूलबाग, पुलिस लाइन मार्ग होते हुए परमट मन्दिर की ओर जाने वाले श्रद्धालु अपने वाहनों को यूनियन बैंक तिराहे से पहले ग्रीनपार्क स्टेडियम के किनारे अपने वाहनों को पार्क करेंगे ।
-कम्पनीबाग व मैनावती मार्ग से अटलघाट, गंगाबैराज की ओर से आने वाले श्रद्धालु अपने वाहनों को कर्बला चौराहे से कर्बला मस्जिद वाली सड़क की ओर खड़ा कर सकेंगे।
-फूलबाग, बडा चौराहा से सरसैय्याघाट आने वाले श्रद्धालु अपने वाहनों को सरसैय्याघाट से चेतना चौराहा के मध्य सड़क के दोनों ओर पार्क कर सकेंगे।
-कम्पनीबाग, ग्रीनपार्क की ओर से सरसैय्याघाट आने वाले श्रद्धालु अपने वाहनों को डायल 112 के ग्राउण्ड पर पार्क कर सकेंगे।
-सिद्धनाथघाट जाने वाले श्रद्धालु अपने वाहनों को घाट से पूर्व निर्धारित पार्किंग स्थल पर पार्क करेंगे ।
