National Senior Archery Competition : रामनगरी में लगा देशभर के धनुर्धरों का जमावड़ा, केंद्रीय मंत्री ने किया भूमि पूजन 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अयोध्या, अमृत विचार। शहर के जीआईसी मैदान में शनिवार से शुरू हुई पांच दिवसीय नेशनल सीनियर तीरंदाजी प्रतियोगिता में देर भर के धनुर्धरों का जमावड़ा लग गया। 29 नवंबर तक चलने वाली इस प्रतियोगिता का उद्घाटन व भूमि पूजन केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच किया। प्रतियोगिता में देश के कई राज्यों से 12 सौ खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। 
     
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने खेल और खिलाड़ियों को प्राथमिकता दी है, इसी का परिणाम है कि लगातार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हमारे खिलाड़ी अच्छी उपलब्धि प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि  अयोध्या में शुरू प्रतियोगिता में इंडियन राउंड, कंपाउंड व रिकर्व, तीन तरह की प्रतियोगिता संपन्न कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि तीरंदाजी खेल से हमारा जुड़ाव पौराणिक संस्कृति से होता है। यह खेल सुसंस्कृत जीवन की पृष्ठभूमि को मतबूती देता है। 

उन्होंने कहा कि आने वाले समय में ओलंपिक के लिए फर्स्ट स्टेज के लिए हम क्वालीफाई करेंगे। तुर्की में होने वाली प्रतिस्पर्धा में ओलंपिक के लिए हम पूर्ण रूप से सेलेक्टर होंगे, हमारे खिलाड़ी प्रतिभागी बनेंगे।  इस मौके पर प्रदेश के खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव, तीरंदाजी संघ के प्रदेश अध्यक्ष अवनीश अवस्थी, सेक्रेटरी अजय गुप्ता, सांसद लल्लू सिंह, विधायक रामचंद्र यादव, महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी,ओलंपियन आईएएस एलवाई सुहास, कमिश्नर गौरव दयाल, आईजी प्रवीण कुमार, डीएम नितीश कुमार, एसएसपी राजकरन नय्यर के साथ अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें -प्रधानमंत्री मोदी ने तेजस लड़ाकू विमान में भरी उड़ान, तस्वीर शेयर कर कही ये बात

संबंधित समाचार