बछरावां थाने में नवनिर्मित पशुपतिनाथ मंदिर में हुई शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा
बछरावां, रायबरेली। शनिवार को थाना परिसर में नवनिर्मित पशुपतिनाथ शिवमंदिर में शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा विधि विधान से वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ की गई। आयोजन के दौरान कोतवाल ब्रजेश रॉय ने सपत्नीक पूजा पाठ सम्पन्न किया। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आचार्य दुर्गा त्रिपाठी ने मंत्रोचारण किया।
शनिवार को पूरा थाना परिसर शिवभक्तों का केंद्र बना हुआ था। शिवालय में शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के कारण शनिवार को थाना पुलिस गतिविधियों से विरत किसी धाम जैसा नजर आ रहा था। पूरे थाने में शिवभक्तों का हुजूम उमड़ा था। प्राण प्रतिष्ठा हवन कुंड में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने आहुति देकर सहभागिता दर्ज की।
प्राण प्रतिष्ठा के बाद कप्तान आलोक प्रियदर्शी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर मंदिर का शुभारंभ किया है। इस दौरान भव्य भंडारा आयोजित हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में शिवभक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नवीन कुमार, सीओ इंद्रपाल सिंह, प्राचार्य सुभाष चंद्र श्रीवास्तव, वरिष्ठ व्यवसाय सौरमंडल शुक्ला पू र्व ब्लॉक प्रमुख अजय सिंह दउवा , सुनील सागर , मंडल अध्यक्ष परवेश वर्मा, चंद किशोर गुप्ता, अजय गुप्ता सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें: लखनऊ: कांग्रेस नेता अजय राय ने ओपीएस का किया समर्थन, कहा- सत्ता मिली तो इसे करेंगे लागू
