रामपुर : गतकों और तलवारबाजी में युवाओं ने दिखाए हैरत अंगेज कारनामे, नगर कीर्तन को शहर विधायक ने दिखाई हरी झंडी

श्री गुरुनानक देव जी के प्रकाशोत्सव पर निकला नगर कीर्तन, शहर विधायक ने दिखाई हरी झंडी,  वातावरण में गूंजी भांगड़े की थाप और बैंड की धुन

रामपुर :  गतकों और तलवारबाजी में युवाओं ने दिखाए हैरत अंगेज कारनामे, नगर कीर्तन को शहर विधायक ने दिखाई हरी झंडी

रामपुर, अमृत विचार। श्री गुरु नानक देव जी महाराज जी के 554वें प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में शनिवार की अपराह्न मोहल्ला हाथीखाना स्थित श्री कलगीधर गुरुद्वारे से नगर कीर्तन निकला। नगर कीर्तन में गतकों और तलवारबाजी के युवाओं ने हैरतअंगेज कारनामे दिखाए। नगर कीर्तन को शहर विधायक आकाश सक्सेना ने हरी झंडी दिखाई।

शहर के हाथीखाना स्थित खालसा मोहल्ला से गुरुद्वारा संत भाई जी बाबा प्रबंधक कमेटी एवं गुरुद्वारा श्री गुरु कलगीधर साहिब के तत्वावधान में शनिवार को अपराह्न 3:30 बजे नगर कीर्तन निकला। नगर कीर्तन शाहबाद गेट, राहे मुर्तजा, गन्ना सोसायटी, थाना सिविल लाइंस से होता हुआ रेलवे स्टेशन से श्री गुरु ग्रंथ साहिब द्वार से गुरुद्वारा रोड पर गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा से होते हुए गुरुद्वारा संत भाई जी बाबा जी स्थित कालोनी पर रात्रि 9 बजे पहुंचा।

नगर कीर्तन में मुख्य रूप से सबसे आगे पंच प्यारे, ऊंट, ढोल ताशे, घोड़े, सोनी बैंड, गतका पार्टी, मिल्टन अकादमी स्कूल के बच्चों का बैंड, गुरु नानक पब्लिक स्कूल मिलक की भांगड़ा टीम, व्हाइट हॉल पब्लिक स्कूल की स्केटिंग टीम, गुरुद्वारा शहीद बाबा दीप सिंह का शब्दी जत्था, मस्ताना बैंड शब्दी जत्था, खालसा मोहल्ला के बच्चों का शब्दी जत्था, तारक अकादमी स्कूल की बच्चों की भांगड़ा टीम, गुरु नानक पब्लिक स्कूल रामपुर की पीटी टीम, प्रचारक ढोल सुखमनी सेवा समिति का कीर्तनी जत्था नगर कीर्तन में शामिल रहा।

ढोलचियां द्वारा करतब दिखाए गए और वाहे गुरु का खालसा और वाहे गुरु की फतेह के जयकारे गूंजते रहे। नगर कीर्तन के अंत में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी विराजमान थे जिनके संगत द्वारा दर्शन किए जा रहे थे। अंत में नाम सिमरन जत्था द्वारा शबद-कीर्तन किया जा रहा था। नगर कीर्तन की सुरक्षा के मद्देनजर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात रहा।

ये भी पढ़ें : रामपुर : पुलिस मुठभेड़ में तीन गो तस्करों के पैर में लगी गोली, दरोगा भी घायल