रामपुर : पुलिस मुठभेड़ में तीन गो तस्करों के पैर में लगी गोली, दरोगा भी घायल

 टांडा थाना क्षेत्र का मामला, तीनों गोतस्करों को कराया अस्पताल में भर्ती, जंगल में पशुओं को कार में ले जाने की कर रहे थे तैयारी

रामपुर : पुलिस मुठभेड़ में तीन गो तस्करों के पैर में लगी गोली, दरोगा भी घायल

रामपुर,अमृत विचार। पुलिस मुठभेड़ में तीन गो तस्करों और एक दरोगा घायल हो गया। चारों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस को मौके से तमंचे, कारतूस और एक कार मिली। पुलिस तीनों का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है।

पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी के निर्देश पर अपराधियों को पकड़ने के लिए टांडा पुलिस शुक्रवार देर रात चेकिंग अभियान चला रही थी। इस बीच टांडा पुलिस को सूचना मिली कि ईद की बगिया में गो-तस्करों ने पशुओं को क्रूरता पूर्वक बांध रखा है। पशुओं को कार में भरकर ले जाने की तैयारी कर रहे हैं। उसके बाद टांडा एसओ अपनी टीम के साथ वहां पर पहुंच गए।

पुलिस को आता देखक गो-तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जिसमें दरोगा नरेंद्र कुमार घायल हो गए। उसके बाद पुलिस ने अपने आप को बचाते हुए तीनों पशु तस्करों पर गोली चली दी। जिससे गोली तीनों के पैर में लगी। वह घायल होकर सड़क पर गिर गए। सभी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जानकारी मिलने के बाद एसपी राजेश द्विवेदी भी अस्पताल पहुंच गए। गो-तस्करों और दरोगा का हाल जाना है। पकड़े गए गो तस्कर अलीम कुरैशी, अजीम कुरैशी और फईम स्वार के गांव अलीनगर जागीर के निवासी हैं।

ये भी पढ़ें: रामपुर: अवैध प्लाटिंग करने वालों पर कसा शिकंजा, डीएम ने गठित की जांच कमेटी

ताजा समाचार

हल्द्वानी: मुंह में पानी भरकर बुझाई जा रही जंगल की आग और ऊर्जा प्रदेश का कर डाला सर्वनाश - कांग्रेस
Lok Sabha Election 2024: बसपा प्रमुख मायावती पहुंची कानपुर, मगरासा मैदान में कानपुर नगर और अकबरपुर सीट के प्रत्याशी के लिए कर रही जनसभा
पुरस्कार विजेता ईरानी निर्देशक Mohammad Rasoulof को 'कान फिल्म महोत्सव' से पहले जेल की सजा, जानिए क्यों? 
मुरादाबाद: जिला अस्पताल में उमड़े मरीज... बुखार और डायरिया बरपा रहा कहर
कन्नौज लोकसभा सीट से प्रत्याशी अखिलेश यादव व कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने की जनसभा, बोले- UP में BJP की होगी सबसे बड़ी हार
आज अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जब भारत बोलता है तो सुनती है पूरी दुनिया, लखनऊ में बोले राजनाथ सिंह