रामनगर: गर्भवती महिला की मौत के मामले में ससुराल पक्ष के तीन लोगों पर मुकदमा 

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रामनगर, अमृत विचार।  ग्राम टांडा क्षेत्र में पांच दिन पहले एक  गर्भवती महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में  मृतका के भाई ने ससुराल पक्ष के तीन लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए उनपर मुकदमा दर्ज कराया है।

कोतवाल अरुण कुमार सैनी बे बताया कि मृतका के भाई की तहरीर पर ससुराल पक्ष के तीन लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया  गया है।शनिवार को मोहल्ला हनुमानगढ़ी निवासी शंकर सिंह नेगी ने  तहरीर में बताया कि रामनगर क्षेत्र के मोहल्ला हनुमानगढ़ी निवासी उसकी बहन मनीषा शर्मा उम्र 35 वर्ष का विवाह करीब 13 वर्ष पूर्व ग्राम टांडा निवासी सूरज शर्मा के साथ हुआ था।

बताया कि उसका पति सूरज, सास कुसुमलता और नंद दीप्ति के द्वारा मारपीट करने के साथ उसे प्रताड़ित किया गया।उन्होंने बताया कि आरोपियों ने उसकी बहन को फांसी पर लटका कर उसकी हत्या कर दी।कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि मृतका के भाई शंकर सिंह की तहरीर पर ससुराल पक्ष के पति सूरज शर्मा, सास कुसुमलता और नंद दीप्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जांच की जा रही है दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी