प्रतापगढ़: उद्यमियों ने औद्योगिक मंत्री से जताई नाराजगी, कहा- हम लोगों की कोई सुनने वाला नहीं
इंडस्ट्रियल एरिया सुखपाल नगर पहुंचे सूबे के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी
प्रतापगढ़, अमृत विचार। औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एनआरआइ तथा निवेश प्रोत्साहन विभाग के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी से औद्योगिक क्षेत्र का कायाकल्प न होने से आहत उद्यमियों ने नाराजगी जताई। कहा कि हम लोगों की कोई सुनने वाला नहीं है।
शनिवार देर शाम 8.30 बजे औद्योगिक मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी इंडस्ट्रियल एरिया सुुखपाल नगर पहुंचे। उन्होंने उद्यमियों से शिष्टाचार भेंट की। उद्यमी अनुराग खंडेलवाल ने कहा कि सरकार के प्रोत्साहन के बाद भी यहां का औद्योगिक क्षेत्र कायाकल्प के नाम पर शून्य है, अव्यवस्थाओं का अंबार है।
जलनिकासी की व्यवस्था न होने से जलभराव की समस्या आम दिनों में भी बनी रहती है। रोशनलाल उमरवैश्य ने कहा कि गंभीर समस्या को जिला उद्योग बंधु की बैठक में उठाया गया लेकिन बैठक महज फर्ज अदायगी तक रह गई है। औद्योगिक क्षेत्र से जुड़ी समस्याओं एवं व्यापारी हितों को लेकर उद्यमियों ने मंत्री को मांगपत्र सौंपा। मंत्री ने उद्यमियों को समस्या को शीघ्र दूर करने का आश्वासन दिया। इस दौरान प्रताप बहादुर,मो. अनाम, गोपाल अग्रवाल,रवि गुप्ता,जगदीश जायसवाल, केके मिश्र, उमा प्रकाश अग्रहरि आदि मौजूद रहे।
राष्ट्र के लिए सर्वस्व समर्पित करता है व्यापारी : नंदी
शनिवार शाम औद्योगिक क्षेत्र सुखपालनगर नगर पहुंचे औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा कि भाजपा सरकार में व्यापारी वर्ग खुशहाल है। अमन - चैन से अपने कार्य और व्यवसाय कर रहे हैं। योगी सरकार में प्रदेश में कानून से खिलवाड़ करने वालों पर कोई रहम नहीं है। गुंडों और कानून हांथ में लेने वालों पर कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। योगी - मोदी सरकार में भेदभाव रहित विकास कार्य किया जा रहा है।
उद्यमियों से कहा कि व्यापारी वर्ग राष्ट्र के लिए सर्वस्व समर्पित करता है। व्यापारी अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करता है,वह देश की रीढ़ होता है। दुर्घटना बीमा,व्यापारी पेंशन योजना जैसी कल्याणकारी योजनाएं व व्यापारियों के हित की बात सिर्फ भारतीय जनता पार्टी करती है।
औद्योगिक इकाई के लिए सौंपा मांग पत्र
सूबे के औद्योगिक मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी को पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा रवि गुप्ता ने मांग पत्र सौंपा। मांग पत्र देकर प्रतापगढ़ में औद्योगिक इकाई लगाकर बेरोजगारों को रोजगार देने का मांगपत्र मंत्री को सौंपा। कहा कि यहां बड़ी औद्योगिक इकाई स्थापित होंने जनपद के विकास के साथ बड़ी संख्या में बेरोजगार लाभान्वित होंगे।अमित उमरवैश्य, प्रदीप उमरवैश्य, व्यापारी नेता संजय मिश्र,शनि उमरवैश्य,स्वप्निल वैश्य,निरपेश चौरसिया,मुन्ना पाल आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-कौशाम्बी: बच्ची से दुष्कर्म के प्रयास के दोषी को 20 साल का कठोर कारावास
