त्रिपुरा: दो भारतीय एजेंट और 10 बंगलादेशी गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

अगरतला। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनआरएफ) के त्रिपुरा में अगरतला रेलवे स्टेशन से पिछले पांच दिनों में दो अलग-अलग छापेमारी में 10 अवैध बंगलादेशी नागरिकों और दो भारतीय बिचौलियों सहित कुल 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

ये भी पढ़ें - भारत खुद को ‘विश्वमित्र’ के रूप में देखता है, दुनिया हमारे देश को अपना मित्र कहती है: PM मोदी

अधिकारियों ने कहा कि रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ, सामान्य रेलवे पुलिस (जीआरपी) और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) कर्मियों की एक संयुक्त टीम द्वारा अवैध प्रवासियों के खिलाफ चलाए गए नियमित जांच और अभियान के दौरान ये गिरफ्तारियां की गईं। इससे पहले, टीम ने 21 नवंबर को तीन बंगलादेशी पुरुष और एक भारतीय एजेंट को पकड़ा, जो उन्हें सीमा पार कराने और उनकी आगे की यात्रा को सुविधाजनक बनाने में शामिल था।

अधिकारी ने बताया कि टीम ने शुक्रवार को रेलवे स्टेशन से करीब सात अवैध बंगलादेशी प्रवासियों और एक अन्य भारतीय एजेंट को पकड़ा, जो दिल्ली जाने वाली ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। पुलिस ने कहा कि पकड़े गए सभी लोगों से न्यायिक हिरासत में पूछताछ जारी है।

ये भी पढ़ें - AAP के स्थापना दिवस पर बोले केजरीवाल, 'पहली बार मनीष सिसोदिया नहीं हैं हमारे साथ'

संबंधित समाचार