रामपुर: संदिग्ध परिस्थितियों में घर में लगी आग से झुलसा युवक, मौत

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

रामपुर, अमृत विचार: संदिग्ध परिस्थितियों में घर में आग लग जाने से युवक बुरी तरह से झुलस गया। जहां परिजन उसको अस्पताल ले गए। उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। हालांकि पुलिस को इसकी जानकारी नहीं है। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अजीतपुर निवासी गुड्डू (30) मजदूरी कर अपने परिवार का पेट पालन पोषण करता था। वह शनिवार की रात भी मजदूरी कर घर लौटा। भोजन करने के बाद सो गया।

आधी रात के समय पड़ोसियों ने उसके घर से आग की लपटें उठती देखीं। यह देखकर पड़ोसी घबराकर उसके घर पहुंचे और आग बुझाई, लेकिन तब तक वह बुरी तरह झुलस चुका था। परिजन रात में ही उसे जिला अस्पताल ले गए। चिकित्सकों ने उसका इलाज शुरू किया। पर कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई।

परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए शव घर ले आए और फिर उसे दफना दिया। आग लगने के कारणों का पता नहीं लग सका। सिविल लाइन थाना प्रभारी पंकज पंत ने बताया, मामले की जांच कराई जा रही है।

ये भी पढ़ें - रामपुर: नैनीताल हादसा: चार गांव...पांच अर्थी...हर आंख हुई नम, घरों में नहीं जले चूल्हे

संबंधित समाचार