VIDEO: लखनऊ की सड़कों पर यातायात जागरुकता के लिए उतरा किन्नर समाज, किया ऐसा काम कि हर ओर हो रही तारीफ!
लखनऊ। राजधानी में यातायात जागरूकता अभियान चल रहा है। इसी क्रम में सोमवार को किन्नर समाज के लोग भी सड़कों पर उतरे और लोगों से ट्रैफिक नियम का पालन करने के लिए अपील की। इस दौरान जिन लोगों ने हेलमेट नहीं लगाया था उनको गुलाब देकर सम्मानित किया गया, साथ में यह भी बताया कि आपकी जिंदगी कितनी महत्वपूर्ण है।
इस अभियान में पायल किन्नर ने अहम भूमिका निभाते हुए सोमवार की सुबह हजारों लोगों को जागरूक किया। राजधानी लखनऊ के 1090 चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस और किन्नर समाज ने एक साथ मिलकर यह अभियान चलाया।
इस दौरान बिना हेलमेट चल रहे युवकों को गुलाब का फूल, ट्रैफिक नियम से जुड़ा पैंपलेट देकर किया जागरूक किया गया। किन्नरों ने इस दौरान हेलमेट लगाने और यातायात नियमों का पालन करने की लोगों को शपथ भी दिलाई।
VIDEO: लखनऊ की सड़कों पर यातायात जागरुकता के लिए उतरा किन्नर समाज, हेलमेट न लगाने वालों को गुलाब देकर किया सम्मानित pic.twitter.com/Ya5Aj2qdzf
— amrit vichar (@amritvicharlko) November 27, 2023
यह भी पढ़ें: लखनऊ: सीएम योगी ने प्रदेशवासियों को देव दीपावली की दी बधाई, कही यह बड़ी बात
