लखनऊ: सीएम योगी ने प्रदेशवासियों को देव दीपावली की दी बधाई, कही यह बड़ी बात

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

लखनऊ। सीएम योगी ने प्रदेशवासियों को देव दीपावली की बधाई दी है। अपने आफिशियल एक्स अकाउंट पर उन्होंने पोस्ट लिखी और कहा- प्रदेश वासियों एवं सभी श्रद्धालुओं को पावन पर्व 'देव-दीपावली' की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं! बाबा श्री विश्वनाथ की कृपा और माँ गंगा के आशीर्वाद से यह दिव्य पर्व सभी के जीवन को आशा, उत्साह, आस्था, आरोग्यता और सद्भावना के आलोक से आलोकित करे, यही अभिलाषा है।

बता दें कि पूरे भारत में देव दीपावली का पर्व बेहद उत्साह से मनाया जा रहा है। बनारस में देव दीपावली के मौके पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। सीएम योगी स्वयं वाराणसी जाकर देव दीपावली मनाएंगे। सोमवार की शाम को वाराणसी के गंगा घाटों पर देव दीपावली के मौके पर लाखों दीप जलाने का कार्यक्रम है।

सीएम योगी के साथ यूपी के प्रमुख नेता और अधिकारी मौजूद रहेंगे। वाराणसी के गंगा घाटों पर इस मौके पर खास तैयारियां की गई हैं। काशी वासियों में देव दीपावली को लेकर खास उत्साह है। 

यह भी पढ़ें: लखनऊ: गुरू नानक देव के प्रकाश पर्व पर गुरूद्वारा साहिब पहुंचे सीएम योगी, कहा- सिख गुरुओं ने मुगलों से की देश की रक्षा!

संबंधित समाचार