अतीक अहमद की तरह नाम और शोहरत कमाना चाहता था लारेब हाशमी, नैनी जेल किया गया शिफ्ट 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

प्रतागराज, अमृत विचार। सिटी बस के कंडक्टर हरिकेश को चापड़ मारकर हमला करने वाले लारेब हाशमी को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। लारेब अतीक अहमद की तरह नाम और शोहरत कमाना चाहता था। वह पाकिस्तान के मौलाना खादिम हाशमी से भी प्रभावित था। यूपी एसटीएफ की जांच में लारेब का कनेक्शन पाकिस्तान से जुड़ा बताया गया है। लारेब के कमरे से टीम को लैपटॉप, दो मोबाईल फोन और दो पेन ड्राईव मिली है। लारेब को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। टीम अभी मामले में जांच कर रही है। वहीं लारेब को नैनी जेल शिफ्ट कर दिया गया है।    
   
जानकारी के मुताबिक सोरांव का रहने वाला लारेब हाशमी का परिवार पहले दिल्ली के पंजाबी कालोनी में रहता था। बाद में सोरांव में आकर बस गया। यहां लारेब शुरु से ही अतीक अहमद को लेकर काफी प्रभावित था। पूछताछ में उसने खुलासा किया है कि वह अतीक अहमद की तरह बनना चाहता था। वह कम समय में नाम और शोहरत कमाना चाहता था। लारेब को लेकर एक और बड़ा सच सामने आया है। लारेब का कनेक्शन पाकिस्तान से जुड़ा हुआ है। इस बात का खुलासा तब हुआ जब लारेब के घर के कमरे में मिले लैपटॉप, दो मोबाइल, पेन ड्राइव और एक डायरी भी बरामद हुई है। लैपटॉप और मोबाईल में पाकिस्तान से जुड़े कई वीडियो मिले है। इसके अलावा मौलाना ख़ादिम हुसैन रिज़वी की भी कुछ वीडियो मिली है।  

नैनी के लवायन से खीरीदी थी पिस्टल
यूपी एसटीएफ की पूछताछ में लारेब ने बताया कि चापड़ वह अपने घर से पिता की पोल्ट्री फार्म से लेकर आया था। बाकी पिस्टल उसने नैनी के लवायन से खरीदी दी। हालांकि अभी पिस्टल बेचने वाले वाले के नाम का खुलासा नही हो सका है। फिलहाल पुलिस इसका भी पता लगा रही है कि पिस्टल देने वाला कौन है। 

तीन साथियों को वायरल किया था वीडियो
लारेब ने कंडक्टर को चापड़ मारने के बाद जो नारे लगाते हुए वीडियो बनाया था उस वीडियो को उसने अपने तीन खास दोस्तों को पहले भेजा था। पुलिस ने लारेब के मोबाइल से इसका खुलासा किया है। फिलहाल उसके तीन साथियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। 

ये भी पढ़ें -लखनऊ समेत पूरी यूपी में लाउडस्पीकर पर ताबड़तोड़ एक्शन!, धार्मिक स्थलों से उतरवाए गए ध्वनि-विस्तारक यंत्र

संबंधित समाचार