बहराइच: अमृत विचार की खबर का हुआ असर, गोवंश का हुआ अंतिम संस्कार, शव को कई दिनों से नोच रहे थे कुत्ते!

बहराइच: अमृत विचार की खबर का हुआ असर, गोवंश का हुआ अंतिम संस्कार, शव को कई दिनों से नोच रहे थे कुत्ते!

जैतापुर, बहराइच, अमृत विचार। जनपद के ग्राम पंचायत भौंरी में एक मृत गोवंश का शव काफी दिनों से पड़ा था। इस खबर का प्रकाशन अमृत विचार अखबार ने सोमवार के अंक में किया। खबर का संज्ञान लेकर मृत गोवंश का अंतिम संस्कार किया गया। प्रदेश सरकार गोवंश के संरक्षण के लिए लाखों प्रयास कर रही है। इस पर प्रतिदिन रुपए भी खर्च हो रहा है, लेकिन अधिकारियों की लापरवाही गोवंश पर भारी पड़ रही है। 

Untitled-20 copy
अमृत विचार में छपी खबर का फाइल फोटो।

 

फखरपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत भौंरी के मजरा बहोरवा में एक लावारिस गोवंश मृत पड़ा था, जिसके शव से आ रही सड़ांध से गांव के लोग परेशान थे। गांव निवासी मनोज कुमार और फूलचंद ने बताया कि कई बार सूचना दी गई थी लेकिन अधिकारी कोई ध्यान नहीं दे रहे थे। 

ये ही कारण था कि जिसके चलते मवेशी को कुत्ते नोचकर खा रहे थे। इस खबर का प्रकाशन अमृत विचार अखबार ने सोमवार के अंक में किया। खबर का संज्ञान लेते हुए खंड विकास अधिकारी शैलेंद्र सिंह ने ग्राम विकास अधिकारी अतुल यादव और ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जानकी प्रसाद आर्य को मौके पर भेजा। दोनों ने शव को जेसीबी से खिंचवाकर उसका अंतिम संस्कार करवा दिया।

यह भी पढ़ें: लखनऊ समेत पूरी यूपी में लाउडस्पीकर पर ताबड़तोड़ एक्शन!, धार्मिक स्थलों से उतरवाए गए ध्वनि-विस्तारक यंत्र