मथुरा में मोहन भागवत 28 नवंबर को करेंगे विभिन्न प्रकल्पों का उद्घाटन

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

मथुरा। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत मंगलवार को मथुरा जिले के दीनदयाल गौ ग्राम परखम में छह प्रकल्पों का शिलान्यास एवं उदघाटन करेंगे। कार्यक्रम के तहत आज दीनदयाल कामधेनु गोशाला समिति दीनदयाल धाम फरह से दीनदयाल गऊ ग्राम परखम में वैदिक मंत्रों के बीच गायों को प्रवेश करा दिया गया। 

अनुसंधानकर्ता यहीं के छात्रावास में रहकर देशी गायों की 32 नस्लों पर अनुसंधान करेंगे। ब्रज प्रांत के आरएसएस के सह प्रचार प्रमुख कीर्ति कुमार ने बताया कि सरसंघचालक जहां दीनदयाल गौ विज्ञान अनुसंघान एवं प्रशिक्षण केन्द्र, प्रशासनिक भवन, कक्षाओं एवं बायोगैस जनरेटर का लोकार्पण करेंगे वहीं पशु चिकित्सालय एवं अनुसंधान के्रन्द्र की वे आधारशिला भी रखेंगे। दीनदयाल गौ विज्ञान अनुसंघान एवं प्रशिक्षण केन्द्र का निर्माण कामधेनु गोशाला समिति द्वारा कराया गया है।

उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम गौ सेवा एवं संरक्षण प्रोजेक्ट के तहत आयोजित किया जा रहा है इसका प्रमुख उद्देश्य समाज की सोच में गाय के प्रति परिवर्तन लाना है। गोपालन को वास्तव में सेवा प्रकल्प के रूप में देखा जाना चाहिए, इसे हानि लाभ के नजरियें से नही देखा जाना चाहिए। इन महत्वपूर्ण प्रकल्पेां के लिए 70 एकड़ भूमि ग्राम परखम के आसपास खरीद ली गई है जबकि 30 एकड़ भूमि अभी और खरीदी जाएगी। 

कुमरी ने कहा कि गौ विज्ञान अनुसंघान एवं प्रशिक्षण केन्द्र एक अभिनव प्रकल्प होगा जिसमें गाय की केवल एक नस्ल के सुधार के अनुसंधान पर ही कार्य नही होगा बल्कि इसमें विश्वस्तरीय अनुसंधान होंगे जिसमें पंजगव्य को और अधिक बेहतर बनाने के लिए अनुसंधान होगा। केन्द्र में पंचगव्य के माध्यम से विभिन्न रोगों की चिकित्सा के साथ कैंसर जैसे असाध्य रोगों की भी चिकित्सा होगी।

ये भी पढ़ें- मथुरा: बस से कुचलकर तीन वर्षीय बच्चे की मौत, परिजनों और स्थानीय लोगों ने किया प्रदर्शन

संबंधित समाचार