अमरोहा : प्रसव के बाद महिला की मौत, गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में की तोड़ फोड़
अवैध रूप से चल रहे अस्पताल के झोलाछाप ले रहे लोगों की जान
अमरोहा/आदमपुर, अमृत विचार। अवैध रूप से चल रहे अस्पतालों में झोलाछाप लोगों की जान से खिलवाड़ करने से बाज नहीं आ रहे हैं। आदमपुर के एक अस्पताल में प्रसव के बाद महिला की हालत बिगड़ने के बाद मौत हो गई। गुस्साए परिजनों ने अस्पताल संचालक पर लापरवाही से उपचार करने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ की। महिला की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।
नगर निवासी हीरा सिंह की गर्भवती पत्नी अखिलेश को रविवार की शाम को प्रसव पीड़ा हुई। जिसके बाद हीरा सिंह ने अपनी पत्नी को गांव के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में मौजूद चिकित्सक ने कुछ देर में नार्मल डिलीवरी की बात कहते हुए हीरा सिंह को संतुष्ट कर दिया था।
रात लगभग 11 बजे महिला ने पुत्री को जन्म दिया लेकिन कुछ समय बाद तीव्र रक्तस्राव होने से उसकी हालत बिगड़ गई। अस्पताल संचालक महिला की हालत बिगड़ती देख उपचार के लिए अपनी गाड़ी से मेरठ के हायर सेंटर ले गया। मेरठ पहुंचने पर चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।
महिला की मौत की जानकारी मिलते ही झोलाछाप मेरठ से गायब हो गया। जिसके बाद परिवार के लोग आदमपुर पहुंचे तो अस्पताल में मौजूद स्टाफ भी गायब हो चुका था। महिला के परिजनों ने झोलाछाप पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया और अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ की। पहले तो महिला के परिजन झोलाछाप के खिलाफ कार्रवाई की बात कह रहे थे, लेकिन बाद में गांव के लोगों ने दोनों पक्षों के बीच समझौता कराया दिया।
ये भी पढ़ें:- संभल: जंगल में मिला युवक का शव, सनसनी...सीओ ने किया मौका मुआयना
