तेलंगाना में बहुमत हासिल करेगी कांग्रेस, खंडित जनादेश का सवाल ही नहीं: डी.के. शिवकुमार

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

नई दिल्ली। कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने सोमवार को दावा कि कांग्रेस तेलंगाना विधानसभा चुनाव में बहुमत का आंकड़ा हासिल कर लेगी। कांग्रेस के ‘संकटमोचक’ माने जाने वाले शिवकुमार ने कहा, ‘‘मुझे पूरा विश्वास है कि लोग बेहतर प्रशासन और शासन वाली सरकार के लिए बदलाव चाहते हैं। मुझे यकीन है कि हम बहुमत के आंकड़े को छू लेंगे।’’

ये भी पढ़ें - सीयूएसएटी में भगदड़: गंभीर रूप से घायल दो छात्रों की हालत अब स्थिर

तेलंगाना में प्रचार अभियान में शामिल रहे कांग्रेस नेता ने त्रिशंकु विधानसभा की संभावना से इनकार किया। उन्होंने कहा, ‘‘त्रिशंकु विधानसभा का कोई सवाल ही नहीं है। हमारी स्पष्ट बहुमत की सरकार होगी।’’

कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री ने दावा किया कि भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के नेतृत्व वाली तेलंगाना सरकार राज्य पर शासन करने के 10 वर्षों में अपने वादों को पूरा करने में विफल रही है और लोग अब इसे बदलने के लिए उत्सुक हैं। तेलंगाना में 30 नवंबर को मतदान होना है। मतगणना तीन दिसंबर को होगी।

ये भी पढ़ें - जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा- भाजपा को देश के विकास में कोई रुचि नहीं

संबंधित समाचार