प्रयागराज: एसीपी अजीत सिंह चौहान को राष्ट्रपति पुलिस पदक से किया गया सम्मानित

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

प्रयागराज, अमृत विचार। एसीपी करछना अजीत सिंह चौहान को राष्ट्रपति पुलिस पदक से सोमवार को सम्मानित किया गया। पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा ने उन्हें पदक से अलंकृत कर उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। 
एसीपी अजीत सिंह चौहान का प्रयागराज से पुराना रिश्ता रहा है। वह केपीयूसी हॉस्टल में रहे हैं। वर्ष 1997-98 में उपनिरीक्षक के तौर पर पुलिस सेवा में आए। 2005 में प्रमोशन मिलने पर इंस्पेक्टर बने और 2015 में एसीपी के पद पर पदोन्नति हुई।

पिछले साल 15 अगस्त पर तत्कालीन एसपी सिटी दिनेश सिंह और सीओ कर्नलगंज अजीत सिंह चौहान को राष्ट्रपति पुलिस पदक .देने की घोषणा हुई थी। सोमवार को गृह मंत्रालय से राष्ट्रपति पुलिस पदक और सम्मान पत्र मिलने पर पुलिस लाइन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा, डीसीपी नगर दीपक भूकर, डीसीपी अभिषेक भारती, डीसीपी अभिनव त्यागी, डीसीपी श्रद्धा पांडिय समेत अन्य पुलिस अफसरों ने अजीत सिंह चौहान को उनकी सराहनीय सेवाओं के लिए मिले राष्ट्रपति पुलिस पदक के लिए बधाई दी।

ये भी पढ़े:- एलयू के आचार्य नरेन्द्र देव हॉस्टल पहुंचे नेपाली सांसद, 59 नंबर कमरा देखकर हुए भावुक

संबंधित समाचार