नैनीताल: दुर्घटना संभावित क्षेत्रों को चिह्नित करेगी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

नैनीताल, अमृत विचार। जनपद में लगातार बढ़ रहे सड़क हादसों में कई लोगों की जान जा चुकी है। बीते 10 दिन के भीतर जिले में दो बड़े सड़क हादसों में 14 लोगों की जान जा चुकी है। इसके बाद अब पुलिस सड़क हादसों पर रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाने जा रही है। साथ ही अन्य विभागों के साथ मिलकर पुलिस दुर्घटना संभावित क्षेत्रों को चिह्नित भी करेगी।

एससपी प्रहलाद मीणा के निर्देश पर पुलिस विशेष अभियान अभियान चला रही है। जिसके तहत खतरनाक ड्राइविंग, तेज गति में वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है। नाबालिग वाहन चालकों के वाहन सीज करने की भी कार्रवाई की जा रही है। साथ ही शराब पीकर वाहन चलाने वालों के लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है।

एसपी डॉ. जगदीश चन्द्र ने बताया कि खतरनाक तरीके से वाहन चलाकर स्वयं व अन्य लोगों की जान को खतरे में डालने वालों के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्तीकरण की रिपोर्ट प्रेषित की जा रही है। वहीं  वाहनों को चीज किया जा रहा है। बताया कि साथ ही सड़क दुर्घटना संभावित क्षेत्रों को चिन्हित कर सुरक्षा कार्य किए जायेंगे।

10 दिन पूर्व ओखलकांडा में वाहन खाई में गिरने से 10 लोगों की मौके पर मौत हो गई थी। रविवार को कालाढूंगी क्षेत्र में कार खाई में गिरने से चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इससे पूर्व बीते माह कालाढूंगी मार्ग पर बस के खाई में गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई थी।

संबंधित समाचार