Kanpur News: तीन तलाक के बाद पति ने घर में किया पथराव… तेजाब से नहलाने की धमकी देकर हो गया फरार
कानपुर में तीन तलाक के बाद पति ने घर में पथराव किया।
कानपुर के चकेरी थानाक्षेत्र में तीन तलाक के बाद पति ने घर में पथराव कर दिया। इतना ही नहीं, तेजाब से नहलाने की धमकी देकर मौके से फरार हो गया।
कानपुर, अमृत विचार। जाजमऊ में एक महिला ने अपने पति पर आरोप लगाया है कि आरोपित पति से 3 महीने पहले गैर यवतियों से संबंध रखने कि बात पर विवाद हुआ था। जिसके चलते नशे कि हालत में पति ने उनके साथ मारपीट कर तीन तलाक दे दिया। पीड़िता ने मामले कि शिकायत जाजमऊ पुलिस से की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
आरोप है कि पति मंगलवार को पीड़िता के भाई के साथ किसी बहाने से घर आकर पति ने पथराव किया। इतना ही नहीं, पति ने पत्नी को तेजाब से नहलाने की धमकी भी दी।
थाना जाजमऊ अंतर्गत मोती नगर निवासी पीड़िता ने बताया कि आरोपित पति जुनैद अंसारी से करीब तीन माह पहले कुछ घरेलू विवाद हो गया था। पीड़िता ने गैर युवतियों से संबंध कि बात पूछी तो आरोपित पति ने उसे शराब के नशे मे मारा और गुस्से में तीन तलाक दे दिया। जिसकी शिकायत पीड़िता ने जाजमऊ पुलिस से की पर कोई करवाई नहीं हुई।
आरोप है कि मंगलवार को आरोपित पति पीड़िता के भाई के साथ साथ किसी मामले में बात करने की बात कह कर घर आया और पथराव कर दिया। पथराव में अफरा-तफरी के माहौल से उनकी छोटी बेटी बेहोश हो गई। इस पर आरोपित तेजाब डालने की धमकी देकर भाग निकला। पीड़िता ने परिजनों के साथ जाजमऊ थाने मे तहरीर दी है।
पीड़िता ने पुलिस पर कार्रवाईनहीं करने से मुख्यमंत्री से शिकायत करने की बात कहीं। जाजमऊ थाना प्रभारी अरविन्द कुमार सिसोदिया ने बताया कि घरेलू मामला है, पीड़िता कि तहरीर पर करवाई कि जाएगी।
ये भी पढ़ें- Kanpur: परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में ऑनलाइन हिस्सा लेने पर PM Modi ने छात्रा को शुभकामना संदेश भेजा
