हल्द्वानी: गोली चलाने वाला जगजाहिर, मुकदमा अज्ञात पर
हल्द्वानी, अमृत विचार। नैनीताल रोड पर युवक को गोली मारने वाले का चेहरा साफ हो चुका है, लेकिन मुकदमा तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया है।
कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में बांसी कोटाबाग निवासी भारती बिष्ट पत्नी आनंद सिंह ने कहा, उनका भतीजा उमेश सिंह बिष्ट पुत्र पूरन सिंह गंगा कालोनी मल्ला गोरखपुर में किराए पर रहता है और स्मार्ट बाजार में सेल्समैन है। बीती 27 नवंबर की रात करीब डेढ़ बजे उमेश देहरादून से लौट रहे भाई कमल को लेने जा रहा था।
गुलाटी चिकन के पास पीछे से एक व्यक्ति ने आवाज लगाई। उमेश नहीं रुका तो उस पर पीछे से गोली चला दी। बताया जा रहा है कि पुलिस ने भले ही तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया हो, लेकिन घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी से आरोपी की पहचान हो चुकी है।
