बलिया : किशोरी से बलात्कार के दोषी को उम्रकैद, लगाया अर्थदंड  

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

बलिया, अमृत विचार। जिले की एक अदालत ने एक किशोरी को अगवा कर बलात्कार करने के दस माह पुराने मामले में आरोपी एक युवक को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास और जुर्माने की सजा सुनाई है। पुलिस अधीक्षक एस. आनंद ने बृहस्पतिवार को बताया कि जिले के खेजुरी थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक किशोरी इसी साल आठ जनवरी को लापता हो गई थी। घटना के समय किशोरी पढ़ने के लिए कोचिंग गई हुई थी। इस मामले में किशोरी के पिता की तहरीर पर अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया। 

आनंद के अनुसार, पुलिस ने मामले की छानबीन के दौरान बलिया शहर कोतवाली क्षेत्र के हरपुर के निवासी हर्ष कमल सिंह को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से किशोरी को मुक्त करा लिया। उन्होंने बताया कि किशोरी ने अपने बयान में कहा था कि हर्ष कमल सिंह ने उसे अगवा करके उससे बलात्कार किया था। उसके बाद उसने उसे जान से मारने की धमकी भी दी थी। आनंद ने बताया कि विशेष न्यायाधीश प्रथम कांत की अदालत ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद बुधवार को मामले के आरोपी को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास और 56 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है। 

ये भी पढ़ें -Telangana Election Voting Live: तेलंगाना की 119 सीटों के लिए वोटिंग जारी, सुबह 11 बजे तक 20.64% मतदान

संबंधित समाचार