रुद्रपुर: प्रेमिका के साथ मिलकर बेटे ने किया अपने ही पिता को ब्लैकमेल

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। कलयुगी बेटे द्वारा अपनी ही प्रेमिका के साथ मिलकर अपने गरीब पिता से तीन लाख रुपये ऐंठने का मामला सामने आया है। आरोप था कि बेटे ने प्रेमिका द्वारा बलात्कार के झूठे केस में फंसाने की कहानी बताई और पिता को ब्लैकमेल कर तीन लाख रुपये ऐंठ लिए, जबकि वास्तविकता यह थी कि बेटे ने ही प्रेमिका और अपने ही साथियों के साथ मिलकर रकम ऐंठने का षडयंत्र रचा था। जिसके बाद पिता की याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायालय ने मुकदमा पंजीकृत करने का आदेश दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार ग्राम मलसा गिरधरपुर लालपुर निवासी ताहिर खां ने बताया कि पांच जून 2023 को प्रीत विहार कॉलोनी की रहने वाली पूजा खत्री नाम की लड़की ने बेटे शोएब खां को फोन कर धमकाया कि वह उसे प्रेमजाल में फंसाकर बलात्कार करने का आरोप लगाकर झूठे मुकदमे में फंसा देगी। जिसके बाद उसका बेटा शोएब आया और रोते बिलखते बोला कि मुझे जेल जाने से बचा लो। बेटे की बातों पर विश्वास करते हुए जब लड़की से बात हुई, तो लड़की ने राजीनामा करने के नाम पर पांच लाख रुपये की मांग की।

छह जून को पूजा खत्री से मुलाकात की और मामला तीन लाख रुपये में तय हुआ। जिसके बाद तीन लाख की धनराशि का भुगतान किया गया। आरोप था कि मामला निपटाने के कुछ दिन बाद बेटा आया और अपना फोन तोड़ते हुए मां से माफी मांगने लगा। बाद में पता चला कि शोएब अपनी मां सलमा जहां के फोन पर अपनी इंस्टाग्राम आईडी व चैट खोलकर ब्लैकमेल करने वाली युवती से बातचीत कर रहा है और दोनों के बीच लंबे समय से बात भी चल रही है।

प्रकरण की बारीकी से तफ्तीश की तो पाया कि बेटे शोएब ने अपनी प्रेमिका पूजा खत्री व दो दोस्तों के साथ मिलकर झूठी कहानी बनाकर ब्लैकमेल का खेल खेला और तीन लाख रुपये का आर्थिक नुकसान पहुंचाया। आरोप था कि बेटे की इस साजिश की शिकायत एसएसपी से की गई। मगर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं होने पर पीड़ित पिता ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया और कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है। 

संबंधित समाचार