काशीपुर: चंद्रावती तिवारी कन्या महाविद्यालय की उप प्राचार्य सहित पांच लोगों पर मुकदमा
काशीपुर, अमृत विचार। गोविंद बल्लभ पंत इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ने चंद्रावती तिवारी कन्या महाविद्यालय की उप प्राचार्य पर मारपीट करने व पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है। पुलिस ने एसएसपी के आदेश पर आरोपी उपप्राचार्य व उनके पति समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
पंडित गोविंद बल्लभ पंत इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अजय शंकर कौशिक ने एसएसपी को दिए प्रार्थना पत्र में कहा कि 28 नवंबर को वह अपने कार्यालय में स्कूल का काम कर रहे थे। तभी दीपिका गुड़िया आत्रेय के पति नीरज आत्रेय ने उनको फोन किया और अभद्रता की। इसके बाद उनकी पत्नी दीपिका गुड़िया आत्रेय अपने साथी मुकेश कुमार शर्मा, नरेंद्र कुमार शर्मा, माधो सिंह व अन्य दो लोगों के साथ उनके कार्यालय में आई।
जहां उन्होंने अपने साथ आए लोगों को इशारा किया कि यही अजय शंकर कौशिक है। इसके बाद उन लोगों ने गालियां देते हुए उसके साथ मारपीट की। घटना कॉलेज के सीसीटीवी कैमरे में कैद है। आरोप है कि हमलावरों के पास डंडे व तमंचे भी थे और दीपिका गुड़िया आत्रेय ने उनको प्रत्येक माह पांच लाख रुपये देने की धमकी भी दी।
पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया कि रुपये नहीं देने पर उनको व पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी। आरोप है कि जाते-जाते वह लोग पीड़ित के गले की चैन भी छीन कर अपने साथ ले गए। पुलिस ने एसएसपी के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
