COP28 में शामिल होने दुबई पहुंचे पीएम मोदी, लोगों ने किया भव्य स्वागत, बोले- 'अबकी बार 400 पार'
दुबई/नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 दिसंबर को COP-28 के विश्व जलवायु कार्रवाई शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए संयुक्त अरब अमीरात (UAE) पहुंचे। दुबई पहुंचते ही पीएम मोदी का भारतीयों ने भव्य स्वागत किया। लोगों ने इस दौरान 'हर हर मोदी' के नारे लगाए और कुछ समर्थकों द्वारा ‘अबकी बार, 400 पार’ के नारे लगाए गए। जोरदार स्वागत का फोटो भी पीएम मोदी ने एक्स पर शेयर किया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, "मैं COP-28 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए दुबई पहुंचा। हम शिखर सम्मेलन की कार्यवाही की प्रतीक्षा कर रहे हैं जिसका उद्देश्य एक बेहतर ग्रह बनाना है।" प्रधानमंत्री ने दुबई के एक होटल में एकत्र हुए प्रवासी भारतीयों से मुलाकात की। वहीं, पीएम मोदी के दुबई के होटल पहुंचने पर भारतीय समुदाय के सदस्यों ने सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किया।
Deeply moved by the warm welcome from the Indian community in Dubai. Their support and enthusiasm is a testament to our vibrant culture and strong bonds. pic.twitter.com/xQC64gcvDJ
— Narendra Modi (@narendramodi) November 30, 2023
इस सम्मेलन में पीएम मोदी सहित दुनिया के कई नेता इस मीटिंग में भाग लेंगे। शिखर सम्मेलन के लिए प्रधानमंत्री ने अपनी उत्साह जाहिर की। उन्होंने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा, 'दुबई में भारतीय समुदाय के लोगों द्वारा गर्मजोशी से किए गए स्वागत से बहुत प्रभावित हुआ हूं। उनका समर्थन और उत्साह हमारी जीवंत संस्कृति और मजबूत संबंधों का प्रमाण है।'
Landed in Dubai to take part in the COP-28 Summit. Looking forward to the proceedings of the Summit, which are aimed at creating a better planet. pic.twitter.com/jnHVDwtSeZ
— Narendra Modi (@narendramodi) November 30, 2023
वहीं, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया, "COP28 वर्ल्ड क्लाइमेट एक्शन समिट के लिए पीएम नरेंद्र मोदी यूएई पहुंचे। हवाई अड्डे पर संयुक्त अरब अमीरात के उप प्रधानमंत्री और आंतरिक मंत्री शेख सैफ बिन जायद अल नाहयान ने पीएम नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। WCAS में अपनी भागीदारी के अलावा, प्रधानमंत्री वैश्विक नेताओं के साथ बैठकें करेंगे और जलवायु कार्रवाई को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से विशेष कार्यक्रमों में भाग लेंगे।"
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दुबई में करीब 21 घंटे के अपने प्रवास के दौरान सात द्विपक्षीय बैठकों में शामिल होंगे, चार भाषण देंगे और जलवायु परिवर्तन संबंधी कार्यक्रमों में दो विशेष पहलों में भाग लेंगे। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि विश्व के कई नेताओं के साथ उनके अनौपचारिक बैठकें करने की संभावना है। मोदी जलवायु पर संयुक्त राष्ट्र के ‘कॉन्फ्रेंस ऑफ पार्टीज’ के दौरान शुक्रवार को विश्व जलवायु कार्रवाई शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे, जिसे सीओपी28 के नाम से जाना जाता है।
ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को कम करने और जलवायु परिवर्तन से प्रभावी ढंग से निपटने के तरीकों पर चर्चा करने के लिए विश्व के कई नेता जलवायु कार्रवाई शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले हैं। विश्व जलवायु कार्रवाई शिखर सम्मेलन सीओपी28 की उच्च-स्तरीय बैठक है। प्रधानमंत्री का तीन अन्य उच्च स्तरीय कार्यक्रमों में भी भाग लेने का कार्यक्रम है। सीओपी28 का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात की अध्यक्षता में 30 नवंबर से 12 दिसंबर तक हो रहा है।
दुबई में लगे मोदी-मोदी के नारे
बता दें कि पीएम मोदी ने अपनी इस यात्रा से पूर्व जलवायु परिवर्तन के मामलों से निपटने के मामलों को लेकर विकासशील देशों का समर्थन करने पर मुख्य रूप से जोर दिया। पीएम मोदी ने जोर दिया कि विकासशील देशों के सामने आने वाली चुनौतियों पर गौर करना चाहिए। उन्होंने जलवायु परिवर्तन और तकनीकी ट्रांसफर पर भी जोर दिया। बता दें कि पीएम मोदी जैसे ही दुबई पहुंचे, यहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। भारतीय समुदाय के लोग हाथ में झंडा लेकर एयरपोर्ट व बाहर खड़े दिखाई दिए। इस दौरान मोदी-मोदी के नारे लगे।
ये भी पढ़ें- LPG Price Hike: चुनाव खत्म होते ही महंगाई का बड़ा झटका! आज से बढ़ गए गैस सिलेंडर के दाम...जानें नई कीमत
