भीमताल: बाइक खाई में गिरने से होमगार्ड की मौत, साथी गंभीर

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

भीमताल, अमृत विचार। ओखलकांडा के सिमलिया-साननी मोटर मार्ग में बसौतिया पुल के पास बाइक खाई में गिरने से खनस्यू थाने में तैनात एक होमगार्ड की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। 

मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष बीएस राणा ने बताया कि दीपक पनेरू (35) पुत्र  त्रिलोचन पनेरू निवासी ग्राम डालकन्या थाना खनस्यु और मदन चंद्र (26) पुत्र उर्बादत्त बहुगुणा निवासी ग्राम क्रायल थाना खनस्युं जिला नैनीताल होमगार्ड की ग्रामीण प्लाटून धारी में तैनात थे। आपदा के समय खोज एवं बचाव दल संबंधी मैपिंग एप की एकदिवसीय कार्यशाला के लिए दोनों नगर निगम कार्यालय हल्द्वानी गए थे।

वापसी में गुरुवार रात करीब 9 बजे होमगार्ड  मदन चंद्र के बसौतिया पुल के पास घायल अवस्था में मिलने की सूचना पर थाना खनस्युं से पुलिस बल मौके पर पहुंचा। जहां घायल होमगार्ड मदन चंद्र एवं स्थानीय निवासियों की मदद से होमगार्ड दीपक पनेरू की खाई में खोजबीन की गई।

सड़क से नीचे करीब 200 मीटर गहरी खाई में गौला नदी में होमगार्ड दीपक पनेरू गंभीर रूप से चोटिल मिला। उसे रेस्क्यू कर उपर सड़क पर लाकर 108 एंबुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ओखलकांडा भिजवाया गया, जहां चिकित्सकों ने दीपक पनेरू को मृत घोषित कर दिया गया।

साथ ही घायल मदन चंद्र को हायर सेंटर सुशीला तिवारी  हल्द्वानी रेफर कर दिया। पुलिस ने मृतक होमगार्ड का पोस्टमार्टम कराने की कार्यवाही की। इधर स्थानीय बीडीसी मेंबर रवि गोस्वामी ने बताया कि सिमलिया-साननी मोटर मार्ग में वर्तमान में गड्डे भरने का कार्य किया जा रहा है। कहा कि कई बार सड़क पर पैराफिट बनवाने की मांग की जाती रही है। विभाग द्वारा अवगत कराया गया है कि इस मार्ग में अन्य कार्य के लिए साढ़े पांच लाख की धनराशि शासन स्तर से स्वीकृत हुई है। 

संबंधित समाचार