रायबरेली: अतिक्रमणकारियों पर हुई बुजडोजर कार्रवाई, सरकारी जमीनों पर बने मकान और दुकान को किया गया ध्वस्त

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

रायबरेली। एम्स के आसपास अतिक्रमण से सड़क चौड़ीकरण में आ रही दिक्कतों पर प्रशासन ने कड़ा रुख अख्तियार किया है। डीएम के निर्देश शुक्रवार को आसपास के करीब डेढ़ दर्जन अतिक्रमण प्रशासन ने अभियान चलाकर ध्वस्त कर दिया। इससे अतिक्रमणकारियों में अफरा-तफरी मच गई। प्रशासन के सख्त तेवर के आगे उनकी एक नहीं चली। इसके साथ ही सुस्त सड़क चौड़ीकरण के कार्य में भी तेजी आ गई।

जिले में सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण को अभियान के तहत हटाया जा रहा है। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर अवैध कब्जे के खिलाफ सख्त हैं। उन्होंने सभी तहसीलों में सरकारी जमीन से कब्जा हटाने का निर्देश दिया है। अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत शहर की नजूल की सरकारी भूमि से हुई।

अब सड़क के दोनों तरफ लोक निर्माण विभाग की जमीन को अतिक्रमण मुक्त किया जा रहा है। कब्जाधारियों ने लोक निर्माण विभाग की जमीन पर मकान और दुकान बना रखे हैं। मकानों और दुकानों पर लगातार बुलडोजर की कार्रवाई चल रही है। शुक्रवार को मुंशीगंज चौकी एम्स गेट के सामने अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन का खूब बुलडोजर चला।

यह भी पढ़ें: रायबरेली: शारदा नहर पुल के निर्माण के चलते हाइवे को किया गया बंद, लोग परेशान

संबंधित समाचार