हरदोई: पत्नी ने विक्षिप्त पति का हाथ-पांव बंधवाकर उसे सड़क पर फेंकवाया!, वीडियो बनने लगा तो पति को लेकर चलती बनी

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

हरदोई, अमृत विचार। पति को इलाज के लिए मेडिकल कालेज ले कर पहुंची पत्नी ने कुछ हरकते करने पर अपने पति को पागल करार करते हुए दूसरों की मदद से हाथ-पैर बांध कर उसे वहीं सड़क पर फेंक दिया। जिसके बाद कुछ लोगों ने इसक वीडियो बनाया तो पत्नी चौकन्ना हो गई और पति को फटाफट लेकर अपने घर चलती बनी। 

पाली थाने के आगमपुर निवासी शिवरतन की पत्नी हेमलता इलाज के लिए शुक्रवार को उसे मेडिकल कालेज ले कर पहुंची। जैसा कि बताया गया है कि वहां शिवरतन कुछ ऐसी हरकतें करने लगा कि लोग उसे पागल समझ बैठे। 

स्थानीय महिलाओं ने बताया कि वो कुछ अश्लील हरकतें भी कर रहा था। इसका पता होने पर शिवरतन की पत्नी हेमलता ने पति को पागल बताते हुए आस-पड़ोस के लोगों को इकट्ठा कर लिया, फिर उन्ही की मदद से हाथ-पैर बांध कर उसे आईसीयू वार्ड के सामने सड़क पर फेंक दिया, लेकिन उसी बीच वहां पहुंचे मीडिया से जुड़े लोग उसका वीडियो बनाने लगे। 

जिसपर महिला चौकन्ना हो गई और पति को झटपट किराए की गाड़ी की और उसे लेकर वह अपने गांव लेकर चलती बनी। हालांकि मेडिकल कालेज प्रशासन को इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।

यह भी पढ़ें: रेल मंत्रालय ने रायबरेली को दी सौगात, बनेगा ओवरब्रिज और सबवे

संबंधित समाचार