युद्धविराम की समाप्ति के बाद गाजा में इजरायल का बड़ा हवाई हमला, 175 से ज्यादा लोगों की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

खान यूनिस (गाजा पट्टी)। इजराइल ने शुक्रवार को युद्धविराम के समाप्त होने के बाद गाजा पट्टी पर घरों और इमारतों को निशाना बनाकर हवाई हमले किए, जिसमें कम से कम 178 लोग मारे गए। स्वास्थ्य मंत्रालय ने यहां यह जानकारी दी। 

वहीं, इजराइल का कहना है कि उसने हमास के 200 से ज्यादा ठिकानों को निशान बनाया है। गाजा से चरमपंथियों ने इजराइल में फिर से रॉकेट दागे वहीं लेबनान से सटी उत्तरी सीमा पर इजराइल और हिजबुल्ला के आतंकवादियों के बीच हमले शुरू हो गए। युद्धविराम में मध्यस्थता करने वाले देश कतर ने कहा है कि युद्धविराम को फिर से लागू करने के प्रयास जारी हैं। 

इजराइल ने गाजा में सैन्य हमले रोक दिए थे और चरमपंथियों द्वारा 100 बंधकों की रिहा करने के बदले में 300 फलस्तीनी कैदियों को छोड़ा था। इजराइल का कहना है कि 115 पुरुष, 20 महिलाएं और दो बच्चों को हमास ने अभी भी बंधक बनाया हुआ है। 

ये भी पढ़ें- राष्ट्रपति पुतिन ने रूस की सेना को दिया 170,000 और सैनिकों को शामिल करने का आदेश 

संबंधित समाचार