Kanpur News: CSJM ने आईसीएसआई के साथ किया करार, सीएस पेशेवर को प्रबंधन और वाणिज्य में पीएचडी की मिल सकेगी अनुमति
कानपुर में सीएसजेएमयू ने आईसीएसआई के साथ किया करार।
कानपुर में सीएसजेएमयू ने आईसीएसआई के साथ करार किया। सीएस पेशेवर को प्रबंधन और वाणिज्य में पीएचडी की अनुमति मिल सकेगी।
कानपुर, अमृत विचार। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय और इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (आईसीएसआई) ने शुक्रवार को शैक्षणिक सहयोग, आवश्यक ज्ञान और कौशल प्रदान करने के साथ अकादमिक सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।
इससे सीएस पेशेवर को प्रबंधन और वाणिज्य में पीएचडी की अनुमति मिल सकेगी। एमओयू पर सीएसजेएमयू कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक और आईसीएसआई के केंद्रीय परिषद सदस्य सीएस सुरेश पांडेय ने डॉ. अनिल यादव, रजिस्ट्रार सीएसजेएमयू, प्रोफेसर सुधांशु पांडिया (डीन प्रशासन), प्रोफेसर अंशू यादव निदेशक, व्यवसाय प्रबंधन की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए।
कुलपति ने बताया कि एमओयू शैक्षणिक और व्यावसायिक विकास को बढ़ावा देने की संयुक्त प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इससे छात्रों और उद्योग को बड़े पैमाने पर लाभ होगा। युवा सीएस प्रोफेशनल को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, बिजनेस एनालिटिक्स और डेटा साइंस पर भी काम करना होगा।
एमओयू के तहत पाठ्यक्रम विकास, अनुसंधान पहल, संकाय विनिमय कार्यक्रम, संयुक्त सेमिनार और सम्मेलन आयोजित करने सहित विभिन्न क्षेत्रों में आपसी सहयोग की सुविधा मिल सकेगी। छात्रों को आईसीएसआई के संसाधनों, विशेषज्ञता और कॉर्पोरेट प्रशासन, कानूनी अनुपालन और कॉर्पोरेट सचिवीय प्रथाओं की समझ बढ़ाने अवसर प्राप्त होगा।
सीएस वैभव अग्निहोत्री, अध्यक्ष कानपुर चैप्टर, सीएस राकेश श्रीवास्तव, आईसीएसआई के सदस्य एवं सीएसजेएम विश्वविद्यालय के डॉ. प्रवीण अग्रवाल और डॉ. मोहित कुमार उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें- Kanpur Kushagra Murder: कुशाग्र हत्याकांड की समीक्षा, विवेचक तलब.... अपहरण के बाद की गई थी नृशंसा हत्या
