Kanpur Kushagra Murder: कुशाग्र हत्याकांड की समीक्षा, विवेचक तलब.... अपहरण के बाद की गई थी नृशंसा हत्या
कानपुर में कुशाग्र हत्याकांड की समीक्षा की गई।
कानपुर में कपड़ा कारोबारी के पुत्र कुशाग्र कनोडिया की अपहरण के बाद हत्या करने के मामले में इसी हफ्ते चार्जशीट दाखिल होने का अनुमान है। पुलिस को फोरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार है।
कानपुर, अमृत विचार। कपड़ा कारोबारी के पुत्र कुशाग्र कनोडिया की अपहरण के बाद हत्या करने के मामले में इसी हफ्ते चार्जशीट दाखिल होने का अनुमान है। पुलिस को फोरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार है। हत्याकांड की समीक्षा के लिए डीसीपी ने शुक्रवार को विवेचक को तलब कर पूरी जानकारी ली।
रायपुरवा थानाक्षेत्र के आचार्य नगर में श्री भगवती विला अपार्टमेंट में रहने वाले सूरत के कपड़ा कारोबारी मनीष कनोडिया के पुत्र 17 वर्षीय पुत्र कुशाग्र की अपहरण के बाद हत्या कर दी थी। उसकी पूर्व टयूशन टीचर रचिता वत्स, उसके प्रेमी प्रभात शुक्ला व उसके मित्र शिवा उर्फ आर्यन को पुलिस ने जेल भेजा था।
इस मामले की मानीटरिंग खुद संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी कर रहे हैं। पुलिस पूरे पर्चे काट चुकी है। दिसंबर के पहले सप्ताह में फोरेंसिक रिपोर्ट के आने का अनुमान है। इसके बाद चार्जशील दाखिल की जाएगी। पुलिस फोरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
शुक्रवार को डीसीपी सेंट्रल प्रमोद कुमार ने विवेचक अखिलेश सिंह को तलब करके केस के बारे में पूरी जानकारी ली। पुलिस हत्यारोपियों की हैंडराइटिंग, हत्यारोपियों के पास से मिली चीजों की फोरेंसिक रिपोर्ट के आने का इंतजार कर रही है। इसको लेकर अफसरों की ओर से झांसी, लखनऊ और कन्नौज रिमाइंडर भी भेजा जा चुका है।
