हल्द्वानी: आवारा मवेशियों की चपेट में लोगों की जा चुकी जान फिर भी नगर निगम व प्रशासन अनजान
गौरव तिवारी, हल्द्वानी, अमृत विचार। जिला मुख्यालय से लेकर तहसील व ग्रामीण इलाकों तक हर जगह आवारा मवेशियों का आतंक है। नेशनल हाईवे पर इनके झुंड आए दिन जाम का सबब बनते हैं। कई बार गोवंश से वाहन टकराने के कारण चालक को जान से भी हाथ धोना पड़ता है। आवारा मवेशियों को संरक्षित करने एवं हादसों पर लगाम लगाने के लिए जिला प्रशासन और नगर निगम अभी तक ठोस कदम नहीं उठा सके हैं।
विभागीय आंकड़ों के मुताबिक, नैनीताल जिले में 2,612 आवारा गोवंश लोगों के लिए खतरा बने हुए हैं। पूरे कुमाऊं में इनकी तादाद 10,498 तक पहुंच चुकी है। नैनीताल हाइवे से लेकर रामपुर रोड, बरेली रोड तक इन जानवरों के झुंड ही झुंड दिख जाते हैं। आवारा गोवंशीय मवेशियों को पकड़ने के लिए नगर-निगम ने बीते पखवाड़े अभियान चलाया था।
कई गोवंशीय मवेशियों को पकड़कर गोशालाओं में भेजा गया था। इसके बावजूद कई गोवंशीय मवेशी सड़कों पर घूम रहे हैं। नैनीताल रोड पर शनिवार को भी मवेशियों का झुंड घूमता नजर आया। बीच सड़क में पशुओं के घूमने से पैदल चलने वाले और दोपहिया वाहन चालक डरे-सहमे नजर आए। दोपहिया वाहन चालक पशुओं के बीच सड़क से हटने के बाद ही आगे जा सके।
बता दें कि आवारा सांड़ के हमले में हल्द्वानी में कई व्यक्ति जान गंवा चुके हैं और कुछ लोग चोटिल भी हो चुके हैं। आवारा पशुओं के मामले में ही नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय को शुक्रवार को हाईकोर्ट में तलब किया गया था। नगर आयुक्त ने बताया कि अगली तिथि तक उनको हाईकोर्ट में शहर में घूम रहे आवारा गोवंशीय पशुओं के संबंध में जवाब पेश करना है।
लालकुआं के बिंदुखत्ता निवासी मनोज जोशी ने गंवाई जान
हल्द्वानी। मूल रूप से नैनीताल जिले के लालकुआं के बिंदुखत्ता, शास्त्रीनगर निवासी मनोज जोशी पिछले फरवरी माह में अपनी बाइक से हल्द्वानी से घर जा रहे थे। इसी दौरान जैसे ही उनकी बाइक राजीव नगर बोरिंग पट्टा के पास पहुंची तो एकाएक सड़क पर उनकी बाइक के सामने एक गोवंश आ गया। उनकी बाइक गोवंश से टकरा गई। मनोज गंभीर रूप से घायल हो गए। लोग उन्हें अस्पताल ले गए। नाजुक हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया, जहां उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
हल्दूचौड़ के विपिन हुए हादसे का शिकार, तोड़ा दम
हल्द्वानी। हल्दूचौड़ राधाबांगर निवासी वर्ष 2022 के अक्टूबर माह में विपिन तिवारी अपने दोस्त नेम सिंह के साथ बाइक से लालकुआं की ओर जा रहे थे। इस दौरान हाईवे पर अचानक से गोवंशों का झुंड आ गया और तेज रफ्तार बाइक गोवंशों के झुंड से टकरा गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल भेज दिया। डॉक्टरों ने विपिन तिवारी को मृत घोषित कर दिया।
