इटावा सफारी में शेर केसरी की मौत, अप्रैल से चल रहा था बीमार, डॉक्टरों के अथक प्रयास के बाद भी नहीं बच पाई जान

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

इटावा। इटावा सफारी पार्क में शेर केसरी की शनिवार की देर शाम मौत हो गई है वह पिछले कई महीने से बीमार चल रहा था और इलाज के बाद भी उसे नहीं बचाया जा सका। शेर केसरी का जन्म इटावा सफारी में ही हुआ था। इटावा सफारी पार्क में बब्बर शेर प्रजनन केंद्र में जन्मे बब्बर शेर केसरी 25 अप्रैल से लगातार अस्वस्थ चल रहा था, जिसके उपचार में सफारी पार्क की चिकित्सा टीम एवं प्रशासनिक टीम अनवरत लगी रही। 

पिता मनन एवं मां जेनिफर के संतान केसरी का जन्म 15 अप्रैल 2020 को इटावा सफारी पार्क, इटावा में हुआ था। बब्बर शेर की पूछ में हुए घाव का उपचार किया जा रहा था। लायन सफारी पार्क के पशु चिकित्सकों एवं अन्य संस्थानों के विषेशज्ञ चिकित्सकों की सलाह पर ये इलाज किया जा रहा था। 

पूछ में लगातार हो रहे रक्तस्राव के कारण चिकित्सकों के विचार विमर्श के बाद बब्बर शेर केसरी के पूछ की सर्जरी की गयी। उसके उपरांत केसरी के पिछले पैरों में ड्रैगिंग देखी गयी। लगातार विशेषज्ञों के परामर्शानुसार उपचार जारी रहा किंतु उसका स्वास्थ्य लगातार गिरता जा रहा था। 2 दिसंबर को शाम सात बजकर दस मिनट पर बब्बर शेर केसरी की मौत हो गई। 

इटावा सफारी पार्क के निदेशक डीएफओ अतुल कांत शुक्ला ने बताया बब्बर शेर केसरी का शव विच्छेदन एवं अन्य आवश्यक जांचों के लिए उसे आईवीआरआई बरेली भेजा गया है। उन्होंने कहा है कि सफारी प्रशासन इस घटना से अत्यन्त आहत है।

यह भी पढे़ं: बांदा में डिरेल होने से बची चंबल एक्सप्रेस, इंजन से टकराया मवेशी - तीन बोगियां हुईं अलग

संबंधित समाचार