रामनगर: अचानक महिला ने लगा दी नहर में छलांग, युवकों ने बचाया

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रामनगर, अमृत विचार। शनिवार की देर सायं कोसी बैराज क्षेत्र में स्थित सिंचाई नहर में एक महिला ने अचानक छ्लांग लगा दी। जिससे मौके पर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। इसी बीच वहां मौजूद जाकिर हुसैन व सामाजिक कार्यकर्ता अनवर मलिक महिला को बचाने नहर में कूद गये। हो हल्ला होने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। 

नहर में कूदी महिला को सकुशल बाहर निकाला और पुलिस  महिला को कोतवाली ले आई। बताया जाता है कि महिला चार बच्चों की मां है तथा पेशे से चिकित्सक है। यह भी बताया जा रहा है कि महिला का अपने पति से विवाद चल रहा है, इसी कारण उसने यह आत्मघाती कदम उठाया है।

बता दें कि इवनिंग वॉक पर जा रहे अनवर मलिक व जाकिर हुसैन  द्वारा महिला को बचाने की खूब प्रशंसा की जा रही है। घटना के संबंध में जानकारी देते हुए कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि महिला से पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम डॉक्टर साइन बताया तथा यह महिला टीचर्स कॉलोनी काशीपुर की रहने वाली है, तथा उसका विवाह छजलैट मुरादाबाद निवासी डा. जावेद आलम के साथ हुआ था। महिला अपनी ससुराल से रामनगर पहुंची थी उन्होंने बताया कि महिला की काउंसलिंग की जा रही है तथा परिजनों को बुलाकर उनके सुपुर्द करने की कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित समाचार