Kanpur Farmer Suicide Case: किसान के परिजनों ने प्रियरंजन के आरोप नकारे, बोले- आरोपी पुलिस की मदद से जुटा रहा दस्तावेज

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर के किसान के परिजनों ने प्रियरंजन के आरोपों को नकारा।

कानपुर में चकेरी के किसान बाबू सिंह यादव की आत्महत्या के मामले में मुख्य साजिशकर्ता एक लाख के इनामी आरोपी डॉ प्रियरंजन आशु दिवाकर के लगाए गए आरोपों को पीड़ित परिवार ने गलत बताया है।

कानपुर, अमृत विचार। चकेरी के किसान बाबू सिंह यादव की आत्महत्या के मामले में मुख्य साजिशकर्ता एक लाख के इनामी आरोपी डॉ प्रियरंजन आशु दिवाकर के लगाए गए आरोपों को पीड़ित परिवार ने गलत बताया है। बाबू सिंह की पत्नी बिटान, बेटी रूबी और काजल ने कहा कि उनके परिवार पर जो भी आरोप प्रियंरजन ने लगाए, वो सब झूठे हैं। पुलिस से साठगांठ कर वह लगातार अपने लिए फर्जी दस्तावेज तैयार कर रहा है। हम लोग न्याय के लिए लड़ते रहेंगे।

डॉ प्रियरंजन को हाईकोर्ट से पांच दिसंबर तक पुलिसिया कार्रवाई से राहत मिली है। 83 दिन बाद शुक्रवार को मीडिया के सामने आने के बाद उसने घटना का पूरा जिम्मेदार पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, पूर्व सांसद राजाराम पाल और नरेंद्र यादव को बताया था। उसने खुद पर लगे आरोपों को निराधार बताया था। साथ ही चुनौती दी थी कि अगर वह दोषी साबित होता है तो वह बाबू सिंह की बेटियों के नाम अपनी संपत्ति कर देगा। कहा था कि अगर साबित नहीं होता तो आरोप लगा रहे सपाई बेटियों के नाम अपनी एक चौथाई संपत्ति करने को सामने आएं। 

डॉ प्रियरंजन ने यहां तक कहा था कि जिस जमीन की धोखाधड़ी की बात कही जा रही है, उसक मालिक बाबू सिंह थे ही नहीं। और तो और वे पढ़े लिखे भी नहीं थे तो भला सुसाइड नोट कैसे लिख गए। दावा किया था कि उसने खुद बाबू सिंह की जमीन सपाइयों के कब्जे से छुड़वाई थी लेकिन उनका परिवार अब उसे ही फंसाने में लगा है।

इस प्रकरण में आरोपी डॉ प्रियरंजन शनिवार सुबह जल्दी ही घर से निकल गया। परिवार ने उसके बारे में जानकारी से इंकार किया। माना जा रहा है कि वह दस्तावेज जुटाने में लगा है जिससे वह खुद को कोर्ट में निर्दोष होने की बाद रख सके। वहीं, पुलिस पांच दिसंबर को हाईकोर्ट में आरोपी प्रियरंजन के दाखिल हलफनामे के खिलाफ रिपोर्ट तैयार कर रही है। पुलिस अफसरों से लेकर जांच अधिकारी तक उनके हलफनामे को झूठे बता रहे हैं। पुलिस किसी भी तरह अपनी कार्रवाई के लिए तंत्र मजबूत कर रही है।

ये भी पढ़ें- Kanpur News: अब मारपीट बर्दाश्त के बाहर है, तुम मुकेश को मार दो… फिर प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने कर दिया था बड़ा कांड

 

संबंधित समाचार