छत्तीसगढ़ में मंत्री उमेश पटेल एवं कवासी लखमा जीते, अमरजीत भगत हारे
रायपुर। छत्तीसगढ़ में उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल एवं आबकारी मंत्री कवासी लखमा चुनाव जीत गए है,जबकि खाद्य मंत्री अमरजीत भगत चुनाव हार गए है। उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल अपनी परम्परागत सीट खरसिया पर भाजपा के प्रत्याशी महेश साहू को लगभग 22 हजार मतों से शिकस्त दी। आबकारी मंत्री कवासी लखमा अपनी परम्परागत सीट कोन्टा से कड़े मुकाबले में लगभग दो हजार मतों से चुनाव जीत गए है।
आजादी के बाद पहली बार सीतापुर सीट पर कांग्रेस को पहली बार शिकस्त का सामना करना पड़ा है। सीतापुर सीट पर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत चुनाव हार गए है।श्री भगत को भाजपा के नए प्रत्याशी राम कुमार टोप्पों ने शिकस्त दी।विधानसभा अध्यक्ष डा.चरणदास महंत सक्ती सीट पर लगातार आगे चल रहे है।
ये भी पढ़ें - कांग्रेस की हार का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ने की सुगबुगाहट
