जयपुर: कांग्रेस विधायक दल की बैठक मंगलवार को

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

जयपुर। कांग्रेस की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने रविवार को कहा कि पार्टी विधायक दल की बैठक मंगलवार को जयपुर में होगी। डोटासरा ने कहा, ‘‘कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष होने के नाते सूचना दे रहा हूं कि परसों (मंगलवार को) जयपुर में हमारे विधायक दल की बैठक होगी।’’

राजस्थान विधानसभा चुनाव की जारी मतगणना में शाम चार बजे तक के परिणामों के अनुसार कांग्रेस ने अब तक 21 सीट पर जीत दर्ज की है और 49 सीट पर आगे चल रही है। डोटासरा ने कहा, ‘‘हम जनादेश का आदर करते हैं और जनहित में काम करते रहेंगे।’’ 

ये भी पढ़ें - मल्लिकार्जुन खड़गे का दावा- मप्र, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में दोगुनी ताकत से लौटेगी कांग्रेस 

संबंधित समाचार