जम्मू-कश्मीर : बारामूला में आग लगने से एक कारखाना और दो मकान क्षतिग्रस्त 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में आग लगने की एक घटना में एक कारखाना और दो मकान क्षतिग्रस्त हो गए। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। अग्निशमन और आपातकालीन सेवा विभाग के एक अधिकारी ने कहा, "आग रविवार को देर रात लगी और इसने दो मकानों और एक कारखाने को अपनी चपेट में ले लिया।" उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद दमकल की गाड़ियों को मौके पर भेजा गया तथा आग पर काबू पा लिया गया। अधिकारी ने कहा कि आग लगने के कारण पता लगाया जा रहा है। 

ये भी पढ़ें- Mizoram Election Results 2023 Live: मिजोरम में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना जारी, यहां देखें परिणाम

संबंधित समाचार