मथुरा: श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर नहीं पड़ेगी कोई नई परंपरा, डीएम-एसएसपी ने किया स्पष्ट

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

शांति व्यवस्था में खलल डालना पड़ेगा महंगा

मथुरा। श्रीकृष्ण जन्मस्थान और शाही मस्जिद ईदगाह की सुरक्षा का घेरा कस दिया गया है। छह दिसंबर को जन्मस्थान के मूल गर्भ गृह पर श्रीकृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के दीपदान करने  और रामलीला मैदान में 51 कुंडीय महायज्ञ की गई घोषणा के बाद सोमवार को जिला प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया कि छह दिसंबर को श्री कृष्ण जन्मस्थान पर कोई भी नई परंपरा शुरू करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। जिले की शांति व्यवस्था को जो भी पलीता लगाने की कोशिश करेगा । उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही मस्जिद ईदगाह के मुद्दे को हवा देने की कोशिश हिन्दूवादी संगठन कर रहे हैं। हाल ही में श्रीकृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के अध्यक्ष दिनेश कौशिक , हिंदू महासभा की जिलाध्यक्ष छाया गौतम ने छह दिसंबर को मूल गर्भ गृह पर दीपदान करने की घोषणा की है। जिला पंचायत अध्यक्ष किशन सिंह चौधरी ने इसी दिन रामलीला मैदान में 51 कुंडली महायज्ञ कर जनजगरण अभियान शुरू करने की घोषणा की है। ऐसी स्थिति में शहर की शांत फिजां को कोई भी अराजकतत्व पलीता लगा सकता है। शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन ने दोनों ही धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा का घेरा कस दिया है। अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात की जा रही है। 

आज डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह और एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने कहा कि छह दिसंबर को कोई भी नई परंपरा डालने की अनुमति दोनों ही धार्मिक स्थलों पर नहीं दी जाएगी। पहले से ही जो सामान्य तरीके से पूजा, पाठ और दर्शन की व्यवस्था वह बरकार रहेगी। इसमे कोई बाधा नहीं आने दी जाएगी। अगर, कोई भी ऐसी कोशिश करता है, तो उसके साथ सख्ती से निपटा जाएगा।

एसएसपी ने कहा कि सभी सामाजिक, धार्मिक और राजनीतिक संगठनों से अपील की जा रही है कि वह छह दिसंबर को कोई ऐसा कदम न उठाएं, जिससे शहर की शांति व्यवस्था को कोई खतरा पैदा करता है। साथ ही एसएसपी ने यह भी कहा कि पुलिस हर स्थित पर नजर बनाए हुए हैं। एसएसपी ने स्पष्ट कर दिया कि जो भी शांति और कानून व्यवस्था को भंग करने की कोशिश करेगा। उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

ये भी पढ़ें- मथुरा: रामजन्म भूमि के कारसेवकों का पिंड दान करेंगे-अखिल भारत हिन्दू महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष 

संबंधित समाचार