Kanpur News: SP MLA Irfan Solanki कानपुर कोर्ट में हुए पेश… हाथ उठाकर बोले- इंसाफ होकर रहेगा
कानपुर कोर्ट में पेश हुए सपा विधायक इरफान सोलंकी और रिजवान सोलंकी।
महाराजगंज जेल से कानपुर कोर्ट में पेश हुए सपा विधायक इरफान सोलंकी और रिजवान सोलंकी। इस दौरान इरफान ने हाथ उठाकर कहा कि इंसाफ होकर रहेगा।
कानपुर, अमृत विचार। महाराजगंज जेल से कानपुर कोर्ट में सोमवार को सपा विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान सोलंकी पेश हुए। कोर्ट में पेशी के दौरान इरफान ने हाथ उठाकर कहा कि इंसाफ होकर रहेगा। सपा विधायक के मुकदमे की सुनवाई एमपी/एमएलए कोर्ट में चल रही है। आज का दिन कोर्ट में सुनवाई के लिए बेहद अहम माना जा रहा है। क्योंकि इरफान सोलंकी और रिजवान की कोर्ट में पुलिस सीडीआर और लोकेशन पेश करेगी।
यह था मामला
जाजमऊ थाना क्षेत्र के डिफेंस कॉलोनी में रहने वाली महिला नजीर फातिमा ने सपा विधायक इरफान सोलंकी की शह पर भाई रिजवान द्वारा झोपड़ी में आग लगाने का आरोप लगाया था। मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद सपा विधायक भाई समेत फरार हो गए थे। उनकी लोकेशन एयरपोर्ट में मिली थी। पुलिस ने इरफान सोलंकी की मदद करने पर नूरी शौकत समेत कई को सलाखों के पीछे भेजा है। इधर, कुर्की के आदेश की जानकारी लगते ही सपा विधायक इरफान सोलंकी और रिजवान सोलंकी ने पुलिस कमिश्नर के समक्ष आत्मसर्मपण कर दिया था।
ये भी पढ़ें- Kanpur Crime: महिला का पर्स चुराया… पब्लिक ने पकड़ा, महिला ने जमकर की पिटाई, देखें- VIDEO
