कोहरा से 19 हवाई अड्डा होता है प्रभावित: ज्योतिरादित्य सिंधिया

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

नई दिल्ली। केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने साेमवार को राज्यसभा को बताया कि कोहरे के कारण विमानों का परिचालन बहुत कम प्रभावित हो रहा है और इससे राजधानी दिल्ली के हवाई अड्डा सहित 19 हवाई अड्डा प्रभावित होता है। श्री सिंधिया ने संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन प्रश्नकाल के दौरान एक पूरक प्रश्न के उत्तर में यह बात कही।

उन्होंने कहा कि वर्ष 2021 में उनके नागर विमानन मंत्रालय के प्रभार संभालने के बाद से ही अक्टूबर महीने में शीतकाल के लिए विमान परिचालन की समय सारणी तैयार कर ली जाती है जिसमें कोहरे के दौरान उड़ान भरने वाले विमानों पर विशेष ध्यान रखा जाता है और इस तकनीक से जो विमान लैस नहीं है उसका परिचालन आम तौर पर दिन में करने के लिए कहा जाता है।

उन्होंने कहा कि इसके साथ ही हवाई अड्डे को भी कैट 1, कैट 2 और कैट 3 तकनीक से लैस किया जा रहा है। जहां कैट3 है उसे कैट2 में और जहां कैट 2 है उसे कैट 1 में उन्नयन किया जा रहा है। इसके कारण कोहरे के कारण विमानों के परिचालन के प्रभावित होने की संख्या अब बहुत कम हो गयी है। उन्होंने कहा कि दिल्ली हवाई अड्डा और लखनऊ हवाई अड्डा सहित 19 हवाई अड्डा इससे प्रभावित हो रहा है।

ये भी पढ़ें - भाजपा की ऐतिहासिक जीत, शिवराज से मिलने पहुंचे कमलनाथ

संबंधित समाचार