रायबरेली: संदिग्ध अवस्था में चारपाई पर पड़ा मिला युवक का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
ऊंचाहार, रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के कनकपुर अड्डा मजरे कल्यानी गाँव में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस को उसका शव चारपाई पर पड़ा मिला है। उसके चाचा ने युवक की हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है और मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
गांव निवासी मनीचन्द्र (30 वर्ष) पुत्र स्व. राम बहादुर रविवार की रात पत्नी बिजमा व दो बच्चों के साथ खाना खा पीकर प्रतिदिन की भांति सो गया। सोमवार की सुबह पुलिस को परिजनों द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किये जाने की सूचना दी।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो युवक का शव चारपाई पर पड़े हुए पाया। जिसके बाद पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है और मामले की छानबीन शुरू कर दी है। मृतक के गले में चोट के निशान मिले हैं। उसके चाचा रामजियावन ने गला दबाकर युवक के हत्या किये जाने की आशंका जताई है।
ग्रामीणों की मानें तो युवक का पत्नी बिजमा से आये दिन विवाद होता था और कुछ दिनों पहले पति-पत्नी का विवाद थाने भी पहुंचा था, जहां पुलिस ने दोनो का सुलह कराकर घर भेज दिया था। वहीं आशनाई के चक्कर में युवक की हत्या किये जाने की चर्चा भी गाँव के लोगों के बीच की जा रही है।
कोतवाल आदर्श कुमार सिंह ने बताया कि शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा गया है। रिपोर्ट आने पर ही मौत का असली कारण स्पष्ट हो पायेगा।
यह भी पढ़ें: लखनऊ: चुनाव परिणामों में बीजेपी को मिली प्रचंड जीत पर मायावती ने उठाए सवाल!, कहा- गले नहीं उतर रहे रिजल्ट
