मिजोरम: जोरमथंगा ने चुनाव में एमएनएफ की हार के बाद राज्यपाल को इस्तीफा सौंपा 

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

आइजोल। मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरमथंगा ने सोमवार शाम को राज्यपाल हरी बाबू कंभमपति से मुलाकात की और विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी मिजो नेशनल फ्रंट की हार के बाद उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

एमएनएफ ने 40 सदस्यीय सदन में नौ सीटों पर जीत हासिल की है और एक सीट पर आगे चल रही है जबकि विपक्षी दल जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) ने 27 सीट पर जीत दर्ज कराते हुए बहुमत हासिल कर लिया है। निर्वाचन आयोग के अनुसार, जोरमथंगा स्वयं आइजोल ईस्ट-1 सीट पर जेडपीएम के उम्मीदवार लालथनसांगा से 2,101 मतों से हार गए ।

ये भी पढ़ें - राज्यसभा में आप सदस्य राघव चड्ढा का निलंबन खत्म, विशेषाधिकार समिति की सिफारिश मंजूर 

संबंधित समाचार