कासगंज: मानसिक रोगियों का परीक्षण कर की गई काउंसलिंग, स्वास्थ्य संबंधी सलाह और उपचार की दी गई जानकारी

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

कासगंज, अमृत विचार। राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत सोमवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भरगैन पर अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के पर मानसिक स्वास्थ्य परीक्षण एवं जागरूकता शिविर लगाया गया। चिकित्सकों ने लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें स्वास्थ्य संबंधी सलाह दी। जिले में उपलब्ध मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में भी जानकारी दी गई।

मानसिक स्वास्थ्य शिविर का फीता काटकर उद्घाटन करते हुर नगर पंचायत चेयरमैन चमन सेठ कहा कि अब जिले में भी मानसिक रोगियों के परीक्षण एवं उपचार की व्यवस्था उपलब्ध है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मानसिक रोगियों को अच्छी दवाएं और उपचार की बेहतर व्यवस्था की जा रही है। अब इसके लिए बड़े शहरों की ओर जाने की जरूरत नहीं है। यह जिले की के लिए अच्छी उपलब्धि है। 

नोडल अधिकारी डॉ. कुलदीप ने कहा कि नींद न आना, तनाव, उलझन घबराहट, शक करना, भूत प्रेत की छाया का भ्रम होना, मिर्गी ,बेहोशी, नशा करना आदि मानसिक बीमारियों के लक्षण हैं इनको अनदेखा न करें लोग मानसिक समस्याओं से ग्रस्त होने पर अंधविश्वास में पड़ जाते हैं और किसी ओझा,वैध व तांत्रिक आदि के  चक्कर में आकर पड़कर अपना इलाज कराते है जिससे मरीज़ की समस्या खत्म न होकर बढ़ जाती है इसलिए अगर किसी व्यक्ति को भी मानसिक बीमारी है तो उसे ज़िला चिकित्सालय में मनोचिकित्सक से संपर्क करना चाहिए। 

पीएसडब्ल्यू वीरेंद्र कुमार ने बताया कि मानसिक समस्या होने पर मरीज को प्रत्येक सोमवार, बुधवार व शुक्रवार ज़िला सयुंक्त चिकित्सालय कासगंज के  मनकक्ष कमरा नम्बर 204 में आकर अवश्य परामर्श लेना चाहिए एवं टेली मानस के टोल फ्री नंबर14416 पर भी किसी भी प्रकार के मानसिक बीमारी के परामर्श के लिए संपर्क किया जा सकता है।

ये भी पढे़ं- कासगंज : शिक्षक ने फंदा लगाकर की खुदकुशी, फोरेंसिक टीम ने एकत्रित किए साक्ष्य

 

संबंधित समाचार