बहराइच: लखीमपुर के फरार गैंगस्टर आरिफ के घर चस्पा हुई कुर्की की नोटिस

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

मुर्तिहा/बहराइच, अमृत विचार। लखीमपुर खीरी निवासी एक अपराधी के विरुद्ध जिले के मुर्तिहा कोतवाली में गोवध के मामले में गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज है और वह फरार चल रहा है। जिस पर सोमवार को कोतवाली की पुलिस ने उसके घर पहुंच कर लाउडस्पीकर के द्वारा मकान पर नोटिस चस्पा किया। जल्द ही कोर्ट में सरेंडर ने करने पर उसके मकान के कुर्की की चेतावनी दी गई है।

cats032

लखीमपुर खीरी जिले के धौरहरा कोतवाली अंतर्गत रामनगर लहबड़ी गांव निवासी आरिफ उर्फ लेमनचूस पुत्र तौफीक उर्फ तौफील उर्फ तुफैल के विरुद्ध सुजौली थाने में गो वध का मुकदमा दर्ज है। जिला प्रशासन की ओर से उसके विरुद्ध गैंगस्टर की कार्यवाई की जा चुकी है। लेकिन वह काफी समय से फरार चल रहा है। जिस पर कोर्ट एनबीडब्ल्यू की कार्यवाई के निर्देश दिया है। 

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉक्टर पवित्र मोहन त्रिपाठी और सीओ राहुल पांडेय के निर्देशन में सुजौली पुलिस सोमवार को फरार अभियुक्त के घर पहुंची। प्रभारी निरीक्षक सौरभ कुमार सिंह ने बताया कि गांव और मोहल्ले के लोगों की मौजूदगी में पिटवाया गया इसके बाद उसके घर पर नोटिस चश्पा की गई। उन्होंने बताया कि नोटिस के बाद भी अगर अभियुक्त आरिफ ने कोर्ट में सरेंडर नहीं किया तो उसके मकान की कुर्की कर दी जाएगी।

यह भी पढ़ें:-विधानसभा चुनाव के नतीजों से सबक ले कांग्रेस, शिवपाल यादव ने दी नसीहत

संबंधित समाचार