बाराबंकी: डंपर की चपेट में आने से बाइक सवार दो सगे भाइयों की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बाराबंकी। बाराबंकी जिले के रामसनेहीघाट क्षेत्र में भिटरिया-हैदरगढ़ मार्ग पर एक डंपर की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार दो सगे भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई है। पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि महुलारा गांव के निवासी गंगाराम रावत (40) और उसका भाई जगदीश रावत (35) सोमवार की शाम गेहूं की बुआई करने के बाद मोटरसाइकिल से भानपुर कोठी आए थे और वे हैदरगढ़-भिटरिया मार्ग पर मोटरसाइकिल से सड़क पार करने लगे, तभी हैदरगढ़ की ओर से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने दोनों को टक्कर मार दी।

उन्होंने बताया कि डंपर दोनों भाइयों को कुचलता हुआ निकल गया और हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि दोनों भाइयों ने हेलमेट नहीं पहना था। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और डंपर चालक की तलाश की जा रही है।  

ये भी पढ़ें -प्रयागराज : अखिलेश यादव को इस मामले में मिली बड़ी राहत, हाईकोर्ट ने कार्यवाही पर लगाई रोक

संबंधित समाचार