बरेली: प्रतिबंधित स्थानों पर दिखे ई-रिक्शा, एसपी ट्रैफिक ने की कार्रवाई

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। शहर में जाम की मुख्य वजह ई-रिक्शा बन गए हैं। इनको लेकर सड़क परिवहन एवं राज्यमार्ग मंत्रालय व उत्तर प्रदेश शासन के आदेश पर इनको भीड़-भाड़ वाले मार्ग पर प्रतिबंधित कर दिया गया है। जिसको लेकर दो दिन पहले एसपी ट्रैफिक ने आदेश दिया था कि शहर के किला क्रासिंग से लेकर साहूकारा, शिवाजी मार्ग से साहूगोपीनाथ स्कूल, आदि जगह पर ई-रिक्शा को पूर्णत: प्रतिबंधित किया गया।

आज एसपी ट्रैफिक राममोहन सिंह ने ऐसे स्थानों पर जाकर देखा तो वहां से गुजर रहे ई-रिक्शा पर कार्रवाई की बात कही। उन्होंने उनके ऊपर जुर्माना डालने की बात करते हुए बताया कि जिन स्थानों पर यह वाहन मिलेगें वहां कार्रवाई की जाएगी। इनकी वजह से शहर को जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है।

ये भी पढे़ं- बरेली: 12 दिन बाद भी नहीं बरामद हुई किशोरी, SSP से परिजनों ने फिर की शिकायत 

 

संबंधित समाचार