लखनऊ : नेशनल पीजी कॉलेज में मंडल स्तरीय प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, स्टूडेंट्स ने दिखाया अपना हुनर

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी के नेशनल पीजी कॉलेज में मंडल स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कम्पटीशन में एक भारत श्रेष्ठ भारत विषय पर फोटॉग्राफी, पोस्टर मेकिंग,स्टोरी राइटिंग इत्यादि की प्रतियोगिताएं में स्टूडेंट्स ने अपना हुनर दिखाया। बता दें इस प्रतियोगिता का आयोजन युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग जनपद लखनऊ की तरफ से किया गया था। 
                 
कार्यक्रम का उदघाटन उपनिदेशक मुख्यालय अजातशत्रु शाही व नेशनल पीजी कॉलेज प्राचार्य प्रो देवेंद्र कुमार सिंह ने किया। आयोजन में   जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी प्रदीप कुमार श्रीवास्तव,कार्यक्रम प्रभारी राहुल सिंह ,कार्यक्रम समन्वयक असिस्टेंट प्रोफेसर मनोविज्ञान डॉ नेहाश्री श्रीवास्तव भी उपस्थित रहीं। प्रतियोगिता में लखनऊ, हरदोई, लखीमपुर, सीतापुर,रायबरेली और उन्नाव की टीम ने प्रतिभाग लिया। लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल ने बतौर मुख्य अतिथि सभी प्रतिभागियों को पुरुस्कृत  किया। कार्यक्रम में पार्षद शैलेंद्र वर्मा भी उपस्थित रहे।
            
कम्पटीशन में एकल गायन में उन्नाव की नैना प्रथम,लखीमपुर की मनीषा द्वितीय व लखनऊ की अग्रिमा व लालगंज की प्रीति द्विवेदी तृतीय स्थान पर रहे। एकल नृत्य में रायबरेली की अंशिका सिंह प्रथम,लखनऊ की मृणाली दीक्षित द्वितीय,हरदोई के मोनू गौतम तीसरे स्थान पर रहे। भाषण प्रतियोगिता में नेशनल पीजी की  मृणाली प्रथम,सीतापुर के अलखकान्त श्रीवास्तव द्वितीय,लखींपुर खीरी के अंकित वर्मा तीसरे स्थान पर रहे। समूह नृत्य में लखनऊ प्रथम उन्नाव द्वितीय व हरदोई की टीम तीसरे स्थान पर रही। समूह गायन में प्रथम हरदोई की टीम, लखीमपुर की द्वितीय व लखनऊ की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
         
इसी तरह कहानी लेखन में लखनऊ की आर्या शर्मा प्रथम, लखीमपुर के दुर्गा प्रसाद  द्वितीय, हरदोई की दिव्यांशी वर्मा तीसरे स्थान पर रही। पोस्टर प्रतियोगिता में हरदोई के शिवांक गुप्ता प्रथम,लखनऊ की ऐश्वर्या श्रीवास्तव  द्वितीय, लखीमपुर की अल्का गुप्ता  तृतीय स्थान पर रही।

इसी तरह फोटॉग्राफी में  लखनऊ के विकास यादव प्रथम,दूसरे स्थान पर सीतापुर की सिमरन सिंह  व तृतीय  स्थान पर हरदोई के अभय प्रताप सिंह रहे। मण्डल स्तर पर प्रथम आने वाले विजेता राज्य स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेंगे। कार्यक्रम का संचालन आराधना यादव ने किया।

ये भी पढ़ें -बच्चों के साथ न हो हादसा: यूपी में सरकारी स्कूलों के ऊपर से हटेंगे हाई टेंशन लाइन के तार

संबंधित समाचार